19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सोनारी: गुरुद्वारा में कीर्तन दरबार सजा, संगत के बीच लंगर वितरित, फहराया 90 फीट ऊंचा निशान साहिब

जमशेदपुर: सोनारी गुरुद्वारा में रविवार को ‘जो बोले सो निहाल सत श्री अकाल’ समेत अन्य पंथिक नारे के बीच 90 फीट ऊंचा निशान साहिब को फहराया गया. मौके पर पंज प्यारों ने कृपाण के साथ निशान साहिब को सलामी दी. बच्चों एवं महिलाओं ने मार्च पास्ट किया. मौके पर मौजूद युवा, महिला तथा पुरुषों ने […]

जमशेदपुर: सोनारी गुरुद्वारा में रविवार को ‘जो बोले सो निहाल सत श्री अकाल’ समेत अन्य पंथिक नारे के बीच 90 फीट ऊंचा निशान साहिब को फहराया गया. मौके पर पंज प्यारों ने कृपाण के साथ निशान साहिब को सलामी दी. बच्चों एवं महिलाओं ने मार्च पास्ट किया. मौके पर मौजूद युवा, महिला तथा पुरुषों ने श्रद्धा के साथ निशान साहिब चढ़ाया. इसके उपरांत ज्ञानी सोहन सिंह ने अरदास की. फिर सोनारी गुरुद्वारा में कीर्तन दरबार सजा.

इस दौरान स्त्री सत्संग सभा की महिलाओं ने कीर्तन गायन किया. मौके पर मौजूद झारखंड राज्य अल्पसंख्यक आयोग के उपाध्यक्ष सरदार गुरुदेव सिंह राजा, तख्त श्री हरमंदिर साहिब पटना के कार्यकारी अध्यक्ष शैलेंद्र सिंह, रतन सिंह कुंद्रा, हरमिंदर सिंह मिंदी, बीबी कमलजीत कौर, बीबी जसवंत कौर, सुरजीत कौर गुरदयाल सिंह जसपाल सिंह, सेंट्रल गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के चेयरमैन हरनेक सिंह, तरसेम सिंह सैनी सहित कई गुरुद्वारा कमेटियों के प्रधान को शॉल ओढ़ाकर एवं प्रतीक चिह्न भेंट कर सम्मानित किया गया.

निशान साहिब का चोला चढ़ाने में शामिल थे : गुरुद्वारा कमेटी के चेयरमैन गुरदयाल सिंह, प्रधान राजेंद्र सिंह , महासचिव हरजीत सिंह उपाध्यक्ष मनजीत सिंह, स्त्री सत्संग सभा की प्रधान बीबी सुरजीत कौर, अनूप कौर, सचेतन कौर, मनदीप सिंह, अमरदीप सिंह, डॉक्टर कृपाल सिंह सिद्धू ,कर्म सिंह राही, बीबी मनजीत कौर, अविनाश कौर विमला अरोड़ा, रानी कौर, कुलविंदर सिंह, हरजीत सिंह वीरदी, संता सिंह, रतन सिंह कुंदरा, जसवीर सिंह संधू आिद शािमल थे.
पंथिक मर्यादा व टेक्नोलॉजी के प्रयोग में आगे सोनारी गुरुद्वारा : सोनारी गुरुद्वारा को स्थापित हुए तकरीबन 30 वर्ष हुए हैं लेकिन पंथिक मर्यादा एवं टेक्नोलॉजी के प्रयोग के मामले में यह गुरुद्वारा झारखंड का पहले नंबर का गुरुद्वारा बना है. सुबह में गुरु साहब का जो फरमान हुकूमनामा संगत को जारी होता है उसका डिस्प्ले इलेक्ट्रॉनिक सिस्टम से दिन भर दिखता है. यहां झारखंड का दूसरा हाइड्रोलिक निशान साहिब अभी स्थापित किया गया है. यहां संगत की सुविधा के लिए लिफ्ट है. गुरु दरबार वातानुकूलित है. गुरुद्वारा कमेटी के चेयरमैन गुरदयाल सिंह, प्रधान राजेंद्र सिंह, मंजीत सिंह एवं हरजीत सिंह की टीम संगत के सहयोग से पूरी व्यवस्था कर रही है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें