उसे वापस लेने की मांग की जा रही है. ग्राहकाें काे विस्तार से इसकी जानकारियां भी नहीं दी जा रही. एनपीए बढ़ते जा रहे हैं. बड़े लाेगाें काे कर्ज में छूट दी जा रही है, जबकि गरीब-किसानाें आैर छाेटे व्यवसायियाें पर शिकंजा कसा जा रहा है. बैंकाें के एकीकरण आैर विलय के खिलाफ यूएफबीयू ने आंदाेलन खड़ा किया है.
Advertisement
कल बैंकाें में हड़ताल विराेध जुलूस आज
जमशेदपुर. यूनाइटेड फाेरम अॉफ बैंक यूनियन के आह्वान पर मंगलवार (22 अगस्त) काे सरकारी बैंकाें में राष्ट्रव्यापी हड़ताल का आह्वान किया गया है. हड़ताल काे सफल बनाने के लिए पूर्व संध्या पर साेमवार काे बिष्टुपुर स्थित सेंट्रल बैंक अॉफ इंडिया के सामने से जुलूस निकाला जायेगा. शाम साढ़े पांच बजे यूएफबीयू के बैनर तले जुलूस […]
जमशेदपुर. यूनाइटेड फाेरम अॉफ बैंक यूनियन के आह्वान पर मंगलवार (22 अगस्त) काे सरकारी बैंकाें में राष्ट्रव्यापी हड़ताल का आह्वान किया गया है. हड़ताल काे सफल बनाने के लिए पूर्व संध्या पर साेमवार काे बिष्टुपुर स्थित सेंट्रल बैंक अॉफ इंडिया के सामने से जुलूस निकाला जायेगा. शाम साढ़े पांच बजे यूएफबीयू के बैनर तले जुलूस बिष्टुपुर के मुख्य मार्गाें से होकर बैंक अॉफ बड़ाैदा के समक्ष सभा में तब्दील हाे जायेगा. यूएफबीयू के संयोजक कॉमरेड आरबी सहाय आैर सह संयोजक कॉमरेड हीरा अरकने नेे बताया कि सरकार की आर्थिक नीतियाें के विराेध में हड़ताल का फैसला किया गया है. सरकार द्वारा ग्राहकाें के सर्विस चार्ज में भारी वृद्धि कर दी गयी है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement