जमशेदपुर: कोल्हान विश्वविद्यालय द्वारा प्रस्तावित बीएड के सेंट्रलाइज्ड इंट्रेंस एडमिशन टेस्ट से संबंधित अधिसूचना जारी करते हुए स्पष्ट किया है कि टेस्ट से अलग रहनेवाले कॉलेजों की संबद्धता (बीएड की) रद्द हो सकती है. विश्वविद्यालय ने जनहित में यह अधिसूचना जारी की है. कहा गया है कि कुछ संबद्ध कॉलेजों द्वारा सेंट्रलाइज्ड से अलग निजी स्तर से प्रवेश परीक्षा का आयोजन करने की बात संज्ञान में आयी है.
भ्रमित कर रहे संस्थान
नोटिस के अनुसार ऐसे संस्थान आवेदक व उनके अभिभावकों को भ्रमित कर रहे हैं. उनके द्वारा बताया जा रहा है कि उनका संस्थान / कॉलेज सत्र 2014-15 के लिए कोल्हान विश्वविद्यालय से संबद्धता प्राप्त है. जबकि आगामी सत्र की संबद्धता उन्हें प्राप्त नहीं हो सकी है.
कॉमन इंट्रेंस टेस्ट ले सकता है विश्वविद्यालय
कानूनी पक्ष को ध्यान में रखते हुए विश्वविद्यालय की ओर से कहा गया है कि राज्य / विश्वविद्यालय कॉमन इंट्रेंस टेस्ट का प्रावधान लागू कर सकता है. एनसीटीइ के सकरुलर के अनुसार भी विश्वविद्यालय अपने बीएड कॉलेजों के लिए कॉमन इंट्रेस टेस्ट आयोजित कर सकता है.
जिम्मेवार होंगे उम्मीदवार
विश्वविद्यालय की नोटिस में स्पष्ट किया गया है कि वैसे कॉलेज / संस्थान जो अपने स्तर से व अलग प्रवेश परीक्षा के आयोजन की तैयारी कर रहे हैं, उनकी संबद्धता पर संकट उत्पन्न हो सकता है. यहां तक कि उनकी संबद्धता रद्द भी की जा सकती है. बावजूद ऐसे कॉलेज / संस्थान में जो भी उम्मीदवार दाखिला लेते हैं, किसी भी तरह की परेशानी या व्यवधान के लिए वे स्वयं जिम्मेवार होंगे.