जमशेदपुर: टिमकेन यूनियन की कमेटी मीटिंग अध्यक्ष जहीर अहमद सिद्दीकी की अध्यक्षता में हुई. इसमें यह निर्णय लिया गया कि प्रबंधन को 10 तक चार्टर ऑफ डिमांड सौंप दिया जायेगा.
चार्टर ऑफ डिमांड को चार पार्ट में बांटने पर निर्णय लिया गया जिसमें आर्थिक लाभ, कल्याण संबंधित योजना, कर्मचारियों के स्वास्थ्य- सुरक्षा तथा कंपनी के विस्तार के विंदु शामिल रहेंगे.
इस बार ग्रेड में कर्मचारी पुत्रों की नौकरी को वार्ता में प्रमुखता से रखने पर भी निर्णय हुआ. कर्मचारियों का ग्रेड रिवीजन 1 मई से लंबित हो रहा है. बैठक में यह भी प्रस्ताव आया कि पूर्व में ग्रेड रिवीजन में काफी विलंब हुआ था इसलिए प्रबंधन से आग्रह किया जाये कि जल्द से जल्द इस बार ग्रेड वार्ता कर समझौता तक पहुंचे. बैठक में अध्यक्ष जहीर अहमद सिद्दिकी, महासचिव विजय यादव, राजकिशोर प्रसाद, रवींद्र प्रसाद समेत अन्य उपस्थित थे.