आयडा के सचिव ने मोमेंटम झारखंड से संबंधित शनिवार को होने वाले कार्यक्रमों की विस्तृत रूपरेखा उद्यमियों व व्यवसायियों के समक्ष प्रस्तुत की. उन्होंने बताया कि इसमें 70 से ज्यादा कंपनियों के निवेश से हजारों रोजगार का सृजन होगा. उन्होंने बताया कि कार्यक्रम में नि:शुल्क प्रवेश होगा. कार्यक्रम में लगभग 2000 से 2500 उद्यमियों व व्यवसायियों को आमंत्रित किया गया है.
उन्होंने ज्यादा से ज्यादा उद्यमियों-व्यवसायियों को कार्यक्रम में भाग लेने की अपील की. बैठक में आयडा की ओर से मुख्य अभियंता एचएन सिंह, आयडा उद्योग विस्तार पदाधिकारी अनिल कुमार, जिला उद्योग केंद्र दिलीप कुमार सिन्हा, सैयद मुद्दसर भी उपस्थित थे.