जमशेदपुर. 15 अगस्त को लेकर शहर में सुरक्षा व्यवस्था की समीक्षा एसएसपी तथा सिटी एसपी ने क्राइम मीटिंग कर की. एसएसपी ने अपनी मीटिंग में मौजूद सभी डीएसपी को स्वतंत्रता दिवस समारोह स्थल पर सुरक्षा को लेकर दिशानिर्देश दिया.
गोपाल मैदान से लेकर शहर के प्रमुख स्थानों पर सुरक्षा की जानकारी एसएसपी ने ली. इसके बाद अपराध की रुटीन समीक्षा थानेदारों के साथ की गयी. बैठक में शहर में बढ़ रही बाइक चोरी व गृहभेदन की घटना पर एसएसपी ने चिंता जतायी और थानेदारों को चोरी के मामलों का शीघ्र उदभेदन करने का निर्देश दिया.
थानाें पड़े वारंट, केस निष्पादन के बिंदु पर भी चर्चा हुई. एसएसपी ने एक घंटे तक डीएसपी व थानेदारों के संग बैठक की. एसएसपी की बैठक से पहले सिटी एसपी प्रशांत आनंद ने डीएसपी व थानेदारों के साथ क्राइम मीटिंग की.

