इस मामले में प्रिंसिपल सरिता एक्का के बयान पर अज्ञात के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है. पुलिस ने जांच प्रारंभिक जांच में पाया है कि स्कूल के वेंटिलेटर को क्षतिग्रस्त कर चोर स्कूल के कमरे में घुसे. प्रिंसिपल ने बताया कि स्कूल परिसर में भवन निर्माण का काम चल रहा है. रविवार को छुट्टी होने की वजह से कोई स्कूल नहीं गया था. लेकिन भवन निर्माण का कार्य में लगे मजदूरों ने फोन कर घटना की जानकारी दी. घटना की जानकारी मिलने के बाद विधायक प्रतिनिधि पवन अग्रवाल ने भी घटनास्थल का दौरा किया अौर पुलिस को छान-बीन कर दोषी को गिरफ्तार कर कड़ी कार्रवाई करने की बात कही.
Advertisement
टाटा वर्कर्स यूनियन स्कूल से 11 कंप्यूटर चोरी
जमशेदपुर : टाटा वर्कर्स यूनियन हाइस्कूल सिदगोड़ा में बीती रात चोरों ने आइसीटी लैब के 11 कंप्यूटर समेत लाखों के सामानों की चोरी कर ली. इस दौरान पांच आलमारियों को तोड़ उसमें रखे कागजात व अन्य जरूरी सामान तितर-बितर कर दिये. घटना की जानकारी मिलने पर रविवार को डीएसपी केएन मिश्रा के नेतृत्व में सिदगोड़ा […]
जमशेदपुर : टाटा वर्कर्स यूनियन हाइस्कूल सिदगोड़ा में बीती रात चोरों ने आइसीटी लैब के 11 कंप्यूटर समेत लाखों के सामानों की चोरी कर ली. इस दौरान पांच आलमारियों को तोड़ उसमें रखे कागजात व अन्य जरूरी सामान तितर-बितर कर दिये. घटना की जानकारी मिलने पर रविवार को डीएसपी केएन मिश्रा के नेतृत्व में सिदगोड़ा थाना की पुलिस पहुंची अौर मामले की जांच की.
खाली क्वार्टर की तरफ डॉग स्क्वायड का इशारा
घटना की जानकारी मिलने के बाद डॉग स्क्वायड की टीम स्कूल पहुंची. डॉग को घटनास्थल से निकल कर बार-बार स्कूल के पास के एक जर्जर खाली क्वार्टर तक जा रहा था. आशंका है कि चोरों ने सामान को स्कूल से निकाल कर खाली क्वार्टर में रखा होगा इसके बाद उसे वहां से दूसरी जगह ले गये होंगे.
पांच आलमारी तोड़ कई कागजत फेंके. प्रिंसिपल सरिता एक्का ने बताया कि चोर वेंटिलेटर से प्रवेश करने के बाद सीधे आइसीटी लैब घुसे. वहां लैब में लगे 11 कंप्यूटर, बैटरी, डोंगल, फिजिक्स, केमेस्ट्री अौर बायोलॉजी के 2 साल का साइंस किट लिया. इसके बाद प्रिंसिपल चेंबर का दरवाजा तोड़ा और पांच आलमारियों को तोड़ कर उसमें रखे बायोमीट्रिक मशीन, प्रिंसिपल मोबाइल साथ ले गये. इस दौरान आलमारी में रखे कागजात जहां-तहां फेंक दिया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement