सिंहभूम सांसद लक्ष्मण गिलुवा मुख्य व आयुक्त होंगे सम्मानित अतिथि
Advertisement
केयू का स्थापना दिवस आज सम्मानित होंगे रिटायर्डकर्मी
सिंहभूम सांसद लक्ष्मण गिलुवा मुख्य व आयुक्त होंगे सम्मानित अतिथि जमशेदपुर/चाईबासा : कोल्हान विश्वविद्यालय का नौवां स्थापना दिवस रविवार को है. इस अवसर पर विश्वविद्यालय के सीनेट हॉल में समारोह का आयोजन किया गया है. इसकी पूरी तैयारी कर ली गयी है. शनिवार को इसे कुलपति डॉ शुक्ला मोहंती ने आयोजन कमेटी के साथ बैठक […]
जमशेदपुर/चाईबासा : कोल्हान विश्वविद्यालय का नौवां स्थापना दिवस रविवार को है. इस अवसर पर विश्वविद्यालय के सीनेट हॉल में समारोह का आयोजन किया गया है. इसकी पूरी तैयारी कर ली गयी है. शनिवार को इसे कुलपति डॉ शुक्ला मोहंती ने आयोजन कमेटी के साथ बैठक कर तैयारियों की समीक्षा की. इसमें कार्यक्रम की सारी तैयारी पर विचार-विमर्श किया गया. सीनेट हॉल में सुबह 11.30 बजे समारोह आरंभ होगा. इसमें मुख्य अतिथि सिंहभूम सांसद लक्ष्मण गिलुवा होंगे, जबकि सम्मानित अतिथि कोल्हान आयुक्त ब्रजमोहन कुमार होंगे. कार्यक्रम के विधिवत शुभारंभ के पश्चात जमशेदपुर वीमेंस कॉलेज की छात्राएं शिक्षक सनातन दीप के नेतृत्व में कुलगीत व देशभक्ति गीत प्रस्तुत करेंगी.
अतिथियों का अभिवादन एवं स्वागत भाषण कुलसचिव डॉ एसएन सिंह करेंगे. कुलपति डॉ शुक्ला मोहंती विश्वविद्यालय का वार्षिक प्रतिवेदन प्रस्तुत करेंगी. समारोह में स्मारिका विमोचन तथा इस वर्ष सेवानिवृत्त हुए 49 शिक्षक व शिक्षकेत्तर कर्मचारियों को सम्मानित किया जायेगा. समारोह में सभी सीनेट, सिंडिकेट सदस्य, डीन, हेड, शिक्षक-शिक्षिका व कॉलेजों को प्राचार्य व छात्र-छात्राओं को आमंत्रित किया गया है. बैठक में डीएसडब्ल्यू सह समिति अध्यक्ष प्रो एके उपाध्याय, डॉ एसपी मंडल, डॉ आरएस दयाल समेत अन्य सदस्य उपस्थित थे.
शिक्षकों को समारोह में शामिल होने का निर्देश
कोल्हान विवि के नौवां स्थापना दिवस के लिये विवि ने एक अधिसूचना जारी किया है. जिसमें सबों को शामिल होने का निर्देश दिया गया है. पीजी विभाग के विभागाध्यक्ष के अलावा शिक्षक तथा विवि पदाधिकारी अनिवार्य रूप से शामिल होंगे.
टीआरएल विभाग के छात्र करेंगे छऊ नृत्य
समारोह में विभिन्न कॉलेज व पीजी विभाग के विद्यार्थियों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया जायेगा. कोल्हान विवि के टीआरएल विभाग के विद्यार्थियों द्वारा छऊ नृत्य व सामूहिक नृत्य पेश किया जायेगा. जबकि वीमेंस कॉलेज जमशेदपुर की छात्राएं संगीत एवं नृत्य, टाटा कॉलेज चाईबासा के विद्यार्थी लोक नृत्य करेंगे. महिला कॉलेज चाईबासा द्वारा संगीत व नृत्य और एलबीएसएम कॉलेज के विद्यार्थी सांस्कृतिक कार्यक्रम पेश करेंगे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement