मार्च 2018 तक अांदाेलन नहीं करेंगे चालक
Advertisement
कन्वाई चालकों को न्यूनतम मजदूरी 389 रुपये मिलेगी
मार्च 2018 तक अांदाेलन नहीं करेंगे चालक जिला प्रशासन ने कन्वाई वर्कर्स यूनियन को दिया पत्र महामंत्री ज्ञान सागर प्रसाद अपने समर्थकाें के साथ अांदाेलन से उठे जमशेदपुर : टाटा माेटर्स के कन्वाई चालक मार्च 2018 तक काेई नया आंदाेलन खड़ा नहीं करेंगे. साथ ही नया आंदाेलन हाेने की स्थिति में किसी तरह का समझाैता […]
जिला प्रशासन ने कन्वाई वर्कर्स यूनियन को दिया पत्र
महामंत्री ज्ञान सागर प्रसाद अपने समर्थकाें के साथ अांदाेलन से उठे
जमशेदपुर : टाटा माेटर्स के कन्वाई चालक मार्च 2018 तक काेई नया आंदाेलन खड़ा नहीं करेंगे. साथ ही नया आंदाेलन हाेने की स्थिति में किसी तरह का समझाैता नहीं हाेगा. त्रिपक्षीय वार्ता के बाद उपायुक्त कार्यालय से जारी पत्र के अनुसार सात मई 2016 काे कन्वाई चालकाें का मान्यता प्राप्त अॉल इंडिया कन्वाई वर्कर्स यूनियन तथा टीटीसीए के बीच समझाैता हुआ था, जाे दिनांक एक मई 2015 से 31 मार्च 2018 तक लागू है.
समझाैते में यह भी स्वीकार किया गया है कि इस समझाैते के लागू रहते किसी भी प्रकार की अन्य मांग नहीं उठायेंगे. नियमानुसार यदि काेई नया समझाैत हाेता है, ताे वह 31 मार्च 2018 के बाद ही प्रभावी हाेगा. जिला प्रशासन का पत्र मिलने के बाद अॉल इंडिया कन्वाई वर्कर्स यूनियन के महामंत्री ज्ञान सागर प्रसाद अपने समर्थकाें के साथ अांदाेलन से उठ गये. उपायुक्त एवं डीएलसी के संयुक्त अादेश में कहा गया है कि कन्वाई चालकाें के एक गुट द्वारा लगातार पत्राचार आैर अनशन किया जा रहा है कि झारखंड सरकार द्वारा निर्धारित न्यूनतम मजदूरी की दर से भुगतान नहीं किया जा रहा है. इस संबध में उप श्रमायुक्त ने 25 मई 2017 काे वार्ता के दाैरान व्यवस्था दी कि विभिन्न गंतव्य स्थानाें तक चेचिस पहुंचाने के लिए जाे भी अनुबंधित राशि दी जायेगी, वह वर्तमान में झारखंड सरकार द्वारा प्रवर्तित 385 रुपये न्यूनतम मजदूरी से कम नहीं हाेगी. यह भी तय हुआ कि चालक किसी भी गंतव्य स्थान तक चेचिस ले जाने के लिए बुक हाेंगे, वे या ताे स्वयं जायेंगे या फिर अपना प्रतिनिधि स्वयं देंगे. टीटीसीए एवं सभी ट्रांसपाेर्टराें काे निर्देश दिया जाता है कि तय की गयी दराें के मुताबिक चालकाें काे भुगतान करना सुनिश्चित करेंगे. बुकिंग में पूर्व डीसी नितिन मदन कुलकर्णी द्वारा तय पैर्टन पूर्व जारी रहेगा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement