19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मुसाबनी में मेडिकल कॉलेज खोलने का प्रयास : सांसद

घाटशिला. सांसद विद्युत वरण महतो सोमवार को घाटशिला दौरे पर पहुंचे. उन्होंने कहा कि मुसाबनी में मेडिकल कॉलेज खोलने का प्रयास जारी है. मेडिकल कॉलेज खोलने के लिए केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री जेपी नड्डा के पास प्रस्ताव रखा गया है. मेडिकल कॉलेज खुलने से ग्रामीण क्षेत्र के युवाओं को लाभ मिलेगा. युवा मेडिकल की तरफ रुचि […]

घाटशिला. सांसद विद्युत वरण महतो सोमवार को घाटशिला दौरे पर पहुंचे. उन्होंने कहा कि मुसाबनी में मेडिकल कॉलेज खोलने का प्रयास जारी है. मेडिकल कॉलेज खोलने के लिए केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री जेपी नड्डा के पास प्रस्ताव रखा गया है. मेडिकल कॉलेज खुलने से ग्रामीण क्षेत्र के युवाओं को लाभ मिलेगा. युवा मेडिकल की तरफ रुचि लेंगे. इस क्षेत्र में आने के लिए पढ़ाई करेंगे.
झारखंड में चिकित्सकों की कमी दूर होगी : उन्होंने कहा कि झारखंड में चिकित्सकों की कमी है. इस कमी को दूर किया जायेगा. . झारखंड में बांग्ला और ओड़िया भाषा बोली जाती है.
गरीबों को राशन नहीं दे रहे दुकानदार, मंत्री से हुई बात : सांसद ने कहा कि जानकारी मिली है कि जन वितरण प्रणाली के दुकानदार ऑफलाइन और ऑनलाइन के चक्कर में राशन उपभोक्ताओं को चावल नहीं दे रहे हैं. उन्होंने खाद्य आपूर्ति मंत्री सरयू राय से बात की है. श्री राय ने इस मामले को देखने का भरोसा दिलाया. गरीब को राशन मिलना चाहिए, चाहे ऑफलाइन हो या ऑनलाइन. सांसद ने कहा कि घाटशिला में पेयजल समस्या बड़ी है. जल एवं स्वच्छता विभाग के अभियंता ने प्रमुख रमेश कुमार को निर्देश दिया है कि राजस्टेट के पास वृहत जलमीनार निर्माण का डीपी तैयार करें. सुवर्णरेखा नदी से जलमीनार तक पानी पहुंचेगा. इसके बाद उपभोक्ताओं के घरों तक पानी की ट्रीटमेंट कर आपूर्ति की जायेगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें