जमशेदपुर: कॉस्मोपोलिटन सिटी के रूप में अपनी पहचान बना चुका जमशेदपुर में रक्तदाताओं की संख्या तेजी से बढ़ रही है. ब्लड सुगर और ब्लड प्रेसर की बढ़ती शिकायतों के बीच लोगों में रक्तदान करने की अभिरुचि बढ़ी है.
जमशेदपुर ब्लड बैंक से प्राप्त आंकड़ों के मुताबिक, स्वैच्छिक रक्तदान में करीब 12 फीसदी का इजाफा पिछले साल की तुलना में दर्ज किया गया है. वित्तीय वर्ष 2012-2013 में 37,098 यूनिट रक्तदान हुआ था, जिसके विपरीत इस साल (वित्तीय वर्ष 2013-2014) 49,197 यूनिट रक्त संग्रह किया गया. वहीं कुल 426 ब्लड डोनेशन कैंप का आयोजन किया गया, जिसमें 35,361 यूनिट रक्त संग्रह किया गया, जबकि पिछले साल 404 कैंप लगाये गये थे, जिसमें 26,989 यूनिट रक्त संग्रह किये गये थे. महिला रक्तदाता की संख्या में भी बढ़ोत्तरी दर्ज की गयी है.
रक्तदान करने वालों के रक्त में से 8390 यूनिट रक्त सिकलसेल, हेमोफिलिया, थैलेसीमिया के मरीजों को मुफ्त में जमशेदपुर ब्लड बैंक की ओर से दिया गया. इसमें भी करीब 10 फीसदी की बढ़ोत्तरी हुई है.
100 बार रक्तदान करने वालों की संख्या बढ़ेगी
जमशेदपुर ब्लड बैंक के रिकॉर्ड के मुताबिक, सौ बार रक्तदान करने वाले लोगों की संख्या शहर में 3 है, जिसकी संख्या बढ़ने वाली है. चार और लोग कुछ ही दिनों में इस क्लब में शामिल हो जायेंगे.
जागरूकता बढ़ी : रजनीश
सोसाइटीज के सीनियर मैनेजर रजनीश कुमार ने कहा कि रक्तदान के प्रति लोगों में जागरूकता तेजी से बढ़ी है. सबसे सुखद बात यह है कि महिलाएं इसमें भाग ले रही हैं. आने वाले दिनों में यह संख्या और बढ़ाने की जरूरत पर हम बल दे रहे हैं.