पुल-पुलिया के घटिया निर्माण की होगी जांच
Advertisement
ठेकेदार व इंजीनियर जायेंगे जेल
पुल-पुलिया के घटिया निर्माण की होगी जांच जमशेदपुर : मुख्यमंत्री रघुवर दास ने राज्य में नये पुल में आ रही दरार और घटिया निर्माण की शिकायतों को गंभीरता से लिया है. इचागढ़ के अलावा सीएम के विधानसभा क्षेत्र (जमशेदपुर पूर्वी) में भी एक पुल टूटने का मामला सामने आया है. उन्होंने कहा कि पुल के […]
जमशेदपुर : मुख्यमंत्री रघुवर दास ने राज्य में नये पुल में आ रही दरार और घटिया निर्माण की शिकायतों को गंभीरता से लिया है. इचागढ़ के अलावा सीएम के विधानसभा क्षेत्र (जमशेदपुर पूर्वी) में भी एक पुल टूटने का मामला सामने आया है. उन्होंने कहा कि पुल के घटिया निर्माण की जांच कराने को कहा गया है. दोषी ठेकेदार के साथ-साथ इंजीनियरों को भी जेल भेजा जायेगा क्योंकि निर्माण कार्य की डिजाइनिंग और मॉनिटरिंग की जिसकी जिम्मेवारी थी, उसे पूरा नहीं किया गया. दोषियों पर कार्रवाई की जायेगी.
2018 तक पूरा हो जायेगा एनएच 33. मुख्यमंत्री ने सड़कों की खराब स्थिति पर चिंता जाहिर की लेकिन भराेसा जताया कि 2018 तक हर हाल में एनएच 33 का काम पूरा हो जायेगा. इसके लिए सरकार की ओर से भी मॉनीटरिंग की जा रही है.
फांसी वाले मामले में डीजीपी को आदेश दे दिये हैं
पुलिस प्रताड़ना से तंग आकर रांची के सरोज कुमार द्वारा फांसी लगाये जाने के मामले में कार्रवाई की गयी है. सीएम ने कहा कि डीएसपी और थानेदार को हटाया जा चुका है. डीजीपी को पूरे मामले की जांच करने को कहा गया है. जो भी दोषी है, उनके खिलाफ आवश्यक कार्रवाई की जायेगी. डीजीपी की रिपोर्ट आते ही कार्रवाई होगी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement