लोगों का फूटा गुस्सा, लिखित देने पर लोगों ने छोड़ा
Advertisement
3 दिनों से बिजली नहीं जेइ को बनाया बंधक
लोगों का फूटा गुस्सा, लिखित देने पर लोगों ने छोड़ा दो दिन में बिरसानगर से मोहरदा को जोड़ने का दिया आश्वासन जमशेदपुर : कई क्षेत्रों में बिजली बाधित रहने से आक्रोशित लोगों ने गोविंदपुर सब स्टेशन का घेराव करते हुए जेइ प्रदीप कुमार को बंधक बना लिया. साथ ही जिद पर अड़ गये कि जब […]
दो दिन में बिरसानगर से मोहरदा को जोड़ने का दिया आश्वासन
जमशेदपुर : कई क्षेत्रों में बिजली बाधित रहने से आक्रोशित लोगों ने गोविंदपुर सब स्टेशन का घेराव करते हुए जेइ प्रदीप कुमार को बंधक बना लिया. साथ ही जिद पर अड़ गये कि जब तक बिजली बहाल नहीं हो जाती है, तब तक वे जेइ को मुक्त नहीं करेंगे. घटना की सूचना मिलते ही आनन-फानन में गोविंदपुर पुलिस पहुंची, पर जेइ को लोगों के चंगुल से मुक्त कराने में असफल रही. लोगों ने एसडीओ को बुलाकर लिखित मांगने पर अड़े हुए थे. इसके बाद जेइ द्वारा मोहरदा को दो दिनों में बिरसानगर पावर ग्रिड से जोड़ने का आश्वासन देने पर लोगों ने उन्हें छोड़ दिया.
जानकारी के अनुसार आंदोलन करने वालों में बारीडीह स्थित मोहरदा मुख्यमंत्री आदर्श ग्राम के लोग अधिक संख्या में शामिल हैं. उनके साथ कई दलों के नेता भी शामिल हैं. गौरतलब हो कि मोहरदा गांव को राज्य के मुख्यमंत्री रघुवर दास ने मुख्यमंत्री आदर्श ग्राम के रूप में चुना है. इस गांव का विकास मुख्यमंत्री की देखरेख में ही होता है. वहीं इस गांव में पिछले तीन दिनों से बिजली नहीं है. भाजपा के काशीनाथ प्रधान, झामुमो के सूरज गौड़ ने संयुक्त रूप से बताया कि तीन दिनों से बिजली नहीं रहने की बिजली बोर्ड से शिकायत की गयी,
लेकिन कोई कार्रवाई नहीं की गयी. इसके बाद उपभोक्ता गुस्से में गोविंदपुर सब स्टेशन का का घेराव कर दिया व जेइ को भी बंधक बना लिया. लोगों ने सरकार द्वारा अनदेखी का भी आरोप लगाया है. भाजपा, कांग्रेस, झामुमो व अन्य दलों के लोग शामिल हुए : इस आंदोलन में भाजपा, कांग्रेस, झामुमो समते सभी पार्टी के लोग शामिल थे. भाजपा से राम जीवन गोप, अलय गोप, काशीनाथ प्रधान, गोलक गोप, कांग्रेस के ऋषि पांडेय, झामुमो के सूरज गौड़ आदि शामिल थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement