Advertisement
टीआरएफ, टिमकेन, तार कंपनी में बढ़ेगा वेतन
जमशेदपुर: टाटा मोटर्स में वेज रिवीजन समझौता के बाद शहर की जेम्को, टीआरएफ, टिमकेन इंडिया, तार कंपनी समेत कई कंपनियों में वेज रिवीजन समझौता का दबाव बनने लगा है. हर कंपनी में लंबित वेज रिवीजन के कारण यूनियन दबाव में है. तमाम यूनियनों की ओर से चार्टर्ड ऑफ डिमांड प्रबंधन को भेजे जाने की सूचना […]
जमशेदपुर: टाटा मोटर्स में वेज रिवीजन समझौता के बाद शहर की जेम्को, टीआरएफ, टिमकेन इंडिया, तार कंपनी समेत कई कंपनियों में वेज रिवीजन समझौता का दबाव बनने लगा है. हर कंपनी में लंबित वेज रिवीजन के कारण यूनियन दबाव में है. तमाम यूनियनों की ओर से चार्टर्ड ऑफ डिमांड प्रबंधन को भेजे जाने की सूचना है. वेज को लेकर कई यूनियनों में वार्ता शुरू भी हो चुकी है.
टीआरएफ में दो साल से वेज रिवीजन लंबित
टाटा स्टील की ही अनुषंगी कंपनी टीआरएफ में करीब दो साल से अधिक समय से वेज रिवीजन समझौता लंबित है. अप्रैल 2015 में वेज रिवीजन लंबित था, लेकिन आज तक समझौता नहीं हो सका. कंपनी पहले से ही घाटे में चल रही है. यूनियन को बेहतर वेज रिवीजन कराना बड़ी चुनौती होगी.
तार कंपनी व जेम्को में एक साथ होगी वार्ता
टाटा स्टील की अनुषंगी इकाई तार कंपनी और जेम्को में एक साथ वेज रिवीजन वार्ता होगी. अप्रैल 2017 से यहां वेज रिवीजन लंबित है. दोनों कंपनियों में एक राउंड की वार्ता हो चुकी है. वहीं पुराना बकाया को लेकर दबाव.
टिमकेन में वेज समझौता करना बनेगी चुनौती
टिमकेन इंडिया कंपनी में नयी यूनियन और नये लोग वार्ता कर रहे है. यहां वेज रिवीजन लंबित हुए दो माह ही बीते है. मई 2017 से यहां वेज रिवीजन लंबित है.
टीएसआरडीएस, आइ अस्पताल, केजीएमएच में समझौता शीध्र
टाटा स्टील के सामाजिक विंग टीएसआरडीएस में भी वेज रिवीजन समझौता होने जा रहा है. इसको लेकर वार्ता अंतिम चरण में है. इसके अलावा आइ अस्पताल और कांतिलाल गांधी मेमोरियल अस्पताल मेडिका में भी वेज रिवीजन समझौता अंतिम चरण में है. इस माह सभी का वेज रिवीजन समझौता हो जायेगा.
टाटा स्टील में इस माह चल जायेगा चार्टर्ड ऑफ डिमांड
टाटा स्टील में भी वेज रिवीजन एक जनवरी 2017 से लंबित है. परंपरा के मुताबिक, करीब छह माह पूर्व ही वेज रिवीजन का चार्टर्ड ऑफ डिमांड प्रबंधन को भेजा जाता है. अब सिर्फ चार माह का ही समय बचा हुआ है. ऐसे में एक बार कमेटी मीटिंग हो चुकी है और इसमें सारे सुझाव लेने के बाद चार्टर्ड ऑफ डिमांड यूनियन तैयार करेगी और इसी माह इसको मैनेजमेंट के पास भेज देगी.
जल्द सौंपा जायेगा चार्टर्ड ऑफ डिमांड : रवि
टाटा वर्कर्स यूनियन के अध्यक्ष आर रवि प्रसाद ने बताया कि चार्टर्ड ऑफ डिमांड जल्द सौंप दिया जायेगा. सारे कमेटी मेंबरों से रायशुमारी करने के बाद इसे हम लोग सौंप देंगे और बेहतर वेज रिवीजन कराना ही लक्ष्य होगा.
इस साल वेज रिवीजन करना लक्ष्य : राकेश्वर
टीआरएफ, आइ अस्पताल, मेडिका, टीएसआरडीएस, तार कंपनी, जेम्को यूनियन के अध्यक्ष राकेश्वर पांडेय ने कहा कि इस साल सभी में वेज रिवीजन करना लक्ष्य है. वेज रिवीजन पर हर जगह वार्ता चल रही है. टीआरएफ में जरूर दो साल से वेज लंबित है. लेकिन वहां की स्थिति भी ठीक नहीं है. सब कुछ समझकर वार्ता व समझौता किया जायेगा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement