24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कल तक आ जायेगी स्वाइन फ्लू की जांच रिपोर्ट

जमशेदपुर. जमशेदपुर में स्वाइन फ्लू के मरीज के मिलने से स्वास्थ्य विभाग में खलबली मच गयी है. इसको गंभीरता से लेते हुए जिला सर्विलेंस विभाग के कर्मचारियों ने टेल्को अस्पताल में इलाज करा रहे मरीज का बलगम लेकर जांच के लिए कोलकाता के नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ कोलरा एंटरिक डिजीज (एनआसीइडी कोलकाता ) भेजा है. वहां […]

जमशेदपुर. जमशेदपुर में स्वाइन फ्लू के मरीज के मिलने से स्वास्थ्य विभाग में खलबली मच गयी है. इसको गंभीरता से लेते हुए जिला सर्विलेंस विभाग के कर्मचारियों ने टेल्को अस्पताल में इलाज करा रहे मरीज का बलगम लेकर जांच के लिए कोलकाता के नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ कोलरा एंटरिक डिजीज (एनआसीइडी कोलकाता ) भेजा है. वहां से रिपोर्ट आने के बाद ही पता चल पायेगा कि मरीज को स्वाइन फ्लू है या कोई अन्य बीमारी है. मरीज को वेंटिलेटर पर रखकर इलाज किया जा रहा है. वहीं दूसरी ओर टेल्को अस्पताल के डॉक्टरों ने मरीज को स्वाइन फ्लू की दवा भी देना शुरू कर दिया है. जिला सर्विलेंस विभाग ने उपलब्ध कराया टेमीफ्लू दवा. टेल्को अस्पताल के डॉक्टरों की मांग पर बुधवार को अस्पताल को दवा टेमीफ्लू उपलब्ध करा दिया है.
जिले में डेंगू के 32 संदिग्ध मिले
जमशेदपुर. स्वास्थ्य विभाग के लगातार प्रयासों के बावजूद डेंगू के मामले में लगातार सामने आ रहे है. हर दिन 30 से 40 संदिग्ध मरीजों का रक्त सेंपल एमजीएम अस्पताल जांच के लिए भेजा जा रहा है. बुधवार को सर्विलेंस विभाग ने 32 डेंगू के संदिग्ध मरीजों का सेंपल एमजीएम भेजा. सभी का इलाज टेल्को, मर्सी, टिनप्लेट, कांतिलाल, एमजीएम व अन्य अस्पतालों में चल रहा है. सबसे ज्यादा केस टेल्को कॉलोनी, बारीडीह, बिरसानगर, टिनप्लेट कॉलोनी, मानगो, साकची के है. गुरुवार को रिपोर्ट आने के बाद डेंगू की स्थिति का पता चल सकेगा.
395 घरों की हुई जांच, टीम ने दी चेतावनी
जमशेदपुर. जिला प्रशासन द्वारा चलाये जा रहे डेंगू जांच अभियान के तहत बुधवार को टीम के सदस्यों द्वारा 395 घरों की जांच की गयी. इसमें बागबेड़ा बड़ौदा घाट, आजादबस्ती, बागान साही, टेल्को, खड़गाझाड़ शामिल है. इस दौरान टीम ने कई घरों में लार्वा पाया. उसको नष्ट करने के साथ ही सभी को चेतावनी भी दी कि अगर दोबारा उस घर में डेंगू का लार्वा मिला, तो उससे जुर्माना लिया जायेगा. इसकी जानकारी देते हुए सिविल सर्जन डॉ केसी मुंडा ने बताया कि जिले में डेंगू को रोकने के लिए सभी जगहों पर एंटी लार्वा का छिड़काव किया जा रहा है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें