जमशेदपुर: मंगलवार से शराब बिक्री की 40 साल से पुरानी व्यवस्था बदल जायेगी अौर झारखंड स्टेट बेवरेजेज कॉरपोरेशन लि.(जेएसबीसीएल) द्वारा दुकान चलाया जायेगा. उच्च न्यायालय द्वारा मैन पावर सप्लाई एजेंसी के मुद्दे पर सरकार के पक्ष में दिये गये निर्णय के बाद प्रथम चरण में जिले में 25 शराब दुकान खुलेगी. इसमें से अधिकांश दुकानें […]
जमशेदपुर: मंगलवार से शराब बिक्री की 40 साल से पुरानी व्यवस्था बदल जायेगी अौर झारखंड स्टेट बेवरेजेज कॉरपोरेशन लि.(जेएसबीसीएल) द्वारा दुकान चलाया जायेगा. उच्च न्यायालय द्वारा मैन पावर सप्लाई एजेंसी के मुद्दे पर सरकार के पक्ष में दिये गये निर्णय के बाद प्रथम चरण में जिले में 25 शराब दुकान खुलेगी. इसमें से अधिकांश दुकानें (लगभग 15-16) शहरी क्षेत्र की तथा 9-10 ग्रामीण क्षेत्र की दुकानें हैं.
सभी 25 दुकानें अंग्रेजी अौर कंपोजिट शराब की है. सरकार ने एक अगस्त से पूरे राज्य में कॉरपोरेशन के माध्यम से शराब की खुदरा बिक्री करने का निर्णय लिया था तथा दुकान पर बैठने के लिए 70 प्रतिशत मैन पावर फ्रंट लाइन तथा 30 प्रतिशत शोमुख इंजीनियरिंग द्वारा आपूर्ति करने का समझौता किया गया था. मैन पावर आपूर्ति को लेकर उच्च न्यायालय में याचिका दायर की गयी थी, जिस पर स्थगन आदेश होने के कारण दुकान में बैठने वालों की जिला स्तर से व्यवस्था की जा रही थी अौर नियोजनालय से मिली सूची के आधार पर रविवार को बेसिक कंप्यूटर टेस्ट लिया गया था.
विभाग से प्राप्त जानकारी के अनुसार उच्च न्यायालय ने मैन पावर आपूर्ति को लेकर सरकार के निर्णय के पक्ष में फैसला दिया है, जिसके बाद पूरे राज्य में दोनों एजेंसी मैन पावर की आपूर्ति करेगी अौर मंगलवार की सुबह तक एजेंसी के कर्मचारी शहर पहुंच जायेंगे अौर जिले में 25 दुकानें खुलेगी.
जिला उत्पाद समिति द्वारा किराये की दुकान अौर रेंट तय कर भेजा गया था, जहां यह दुकानें खुलेगी. तीसरे अौर चौथे नंबर की कंपनी दुकानों तक पहुंचायेगी शराब. सरकार के निर्देश पर जिला उत्पाद समिति ने न्यूनतम दर के आधार पर भिलाई पहाड़ी स्थित गोदाम से जिले की विभिन्न शराब दुकानों तक शराब की परिवहन करने वाले पिता-पुत्र (एल-1, एल-2) का नाम भेजा था, लेकिन पिता-पुत्र ने दिये गये दर पर शराब की परिवहन करने से इनकार कर दिया था. विभाग द्वारा तीसरे अौर चौथे नंबर के आवेदक को शराब का परिवहन करने की अनुमति प्रदान कर दी है. तीसरे नंबर की बालाजी एजेंसी 70 प्रतिशत तथा चौथे नंबर की बनारस की ज्ञान इंफ्रा द्वारा 30 प्रतिशत शराब की आपूर्ति की जायेगी.