इसके बाद सोनारी, कदमा और आसपास के इलाके में जमीन की रजिस्ट्री दर में सर्वाधिक बढ़ोतरी हुई है. यह पहली बार हुआ है कि बहरागोड़ा, घाटशिला समेत आसपास के कई इलाके को शहरी मानकर वहां भी रेट बढ़ा दिया गया है.
Advertisement
फ्लैट-जमीन की रजिस्ट्री तक महंगी
जमशेदपुर. शहर में फ्लैट और जमीन की रजिस्ट्री की दर आज से बढ़ जायेगी. घरों और फ्लैट की रजिस्ट्री दर में 18 से 25 फीसदी की वृद्धि की गयी है. जमीन की दर में 20 से 25 फीसदी तक बढ़ोतरी हो रही है. सर्किट हाउस एरिया में रजिस्ट्री की दर सबसे अधिक बढ़ायी गयी है. […]
जमशेदपुर. शहर में फ्लैट और जमीन की रजिस्ट्री की दर आज से बढ़ जायेगी. घरों और फ्लैट की रजिस्ट्री दर में 18 से 25 फीसदी की वृद्धि की गयी है. जमीन की दर में 20 से 25 फीसदी तक बढ़ोतरी हो रही है. सर्किट हाउस एरिया में रजिस्ट्री की दर सबसे अधिक बढ़ायी गयी है. दूसरे स्थान पर बिष्टुपुर, साकची, बाराद्वारी है जहां रजिस्ट्री दर में सबसे अधिक उछाल आया है.
नयी दर में शहर के कई इलाकों में फ्लैट या सुपर स्ट्रक्चर (टाटा लीज समेत) की रजिस्ट्री दर काफी ज्यादा हो गयी है. न्यूनतम मूल्य दर सरकार की ओर से तय की गयी है, लेकिन हकीकत में कई ऐसे इलाके है, जहां बाजार मूल्य से काफी अधिक रेट तय कर दिया गया है. अधिकांश क्षेत्रों में बाजार मूल्य से करीब 20 फीसदी तक बढ़ोत्तरी कर दी गयी है. कुछ-कुछ इलाकों में तो 25 फीसदी तक भी बढ़ोतरी की गयी है. मानगो समेत कई इलाके में नयी रजिस्ट्री दर, बाजार दर से अधिक है तो कुछ इलाकों में उसके बराबर.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement