जमशेदपुर : पोटका के बालीगुडी के समीप बाइक सवार तीन युवकों ने फाइनांस कंपनी के मैनेजर अभय कुमार से 44 हजार रुपये लूट लिये.
आदित्यपुर निवासी अभय कुमार के बयान पर पोटका थाना में तीन युवकों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है. घटना 25 जुलाई शाम की है. दर्ज प्राथमिकी के मुताबिक अभय भारत फाइनांसियल इंक्लूजन कंपनी में मैनेजर हैं. घटना के समय वह कंपनी का कलेक्शन कर लौट रहे थे. कंपनी कार्यालय से कुछ दूरी पर बाइक सवार तीन युवकों ने उनकी बाइक को कैंची मारकर रोका और रुपये भरे बैग लूटकर फरार हो गये. बैग में एक लैपटॉप, बायोमीटिक मशीन तथा एक मोबाइल फोन था.
