साड़ी फेंक बचाने की कोिशश भी रही नाकाम
Advertisement
उफनाती नदियों ने चार को लीला
साड़ी फेंक बचाने की कोिशश भी रही नाकाम कदमा : नदी में नहाने गये 12 साल के सागर की मौत, नदी के तेज बहाव के कारण साड़ी भी हाथ से छूटी जमशेदपुर : कदमा शास्त्रीनगर ब्लॉक नंबर चार के ठेकाकर्मी सोहन नाथ का पुत्र सागर मुखी (12) की गुरुवार को नदी में नहाने के क्रम […]
कदमा : नदी में नहाने गये 12 साल के सागर की मौत, नदी के तेज बहाव के कारण साड़ी भी हाथ से छूटी
जमशेदपुर : कदमा शास्त्रीनगर ब्लॉक नंबर चार के ठेकाकर्मी सोहन नाथ का पुत्र सागर मुखी (12) की गुरुवार को नदी में नहाने के क्रम में डूबने से मौत हो गयी. घटना के वक्त वहां मौजूद पड़ोसी महिला ने सागर को बचाने के लिए साड़ी खोल कर नदी में फेंक कर उसे बचाने का प्रयास किया, लेकिन वह असफल रही. बचाने के क्रम में सागर ने साड़ी का एक किनारा पकड़ा, लेकिन तेज बहाव में उसका हाथ छुट गया और डूब गया. सागर सोहन नाथ का इकलौता पुत्र था.
घटना की सूचना मिलते ही मौके पर काफी संख्या में लोग पहुंच गये. इसके बाद पुलिस ने गोताखोर की मदद से शव खोजने का प्रयास किया, लेकिन शव नहीं मिला. पुलिस शुक्रवार को दोबारा शव को खोजने के लिए अभियान चलायेगी.
कैरम खेलने जाने की बात कह निकला था घर से. जानकारी के अनुसार सागर गुरुवार को दिन में डेढ़ बजे मां को कैरम खेलने जाने की बात कह घर से निकला था, लेकिन वह अपने दोस्तों के साथ नदी में नहाने चला गया. नदी में नहाने के दौरान वह गहराई की तरफ चला गया और डूबने लगा. शोर मचाने के बाद वहां खड़ी महिला ने बचाने का प्रयास किया. सागर की मौत के बाद उसकी मां की स्थिति खराब है. वह बार-बार बेसुध हो रही थी. सागर की एक बहन नेहा भी है.
कदमा शास्त्रीनगर ब्लॉक नंबर चार की 50 वर्षीय चंचला देवी ने जब मरीन ड्राइव के किनारे से अपने घर जा रही थी, तो देखा कि नदी में एक बच्चा डूब रहा है. उन्होंने उसके देखते ही अपनी साड़ी उतारी और बच्चे को बचाने के लिए नदी में फेंक दिया. बच्चे ने साड़ी को हल्का पकड़ा, लेकिन साड़ी पकड़ने के बाद उससे साड़ी छुट गया और वह नदी के तेज बहाव में बह गया. चंचला ने उसे बचाने के लिए लोगों को चिल्लाकर बुलाया, लेकिन कोई फायदा नहीं हुआ.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement