जमशेदपुर : करनडीह घाघीडीह सेंट्रल जेल से भागे कैदी प्रदीप पटेल उर्फ पकौड़ी के मामले में जेल अधीक्षक सुबोध कुमार के बयान पर परसुडीह थाना में मामला दर्ज किया गया है. पुलिस मंगलवार को प्रदीप को कड़ी सुरक्षा में थाना से कोर्ट ले गयी. अदालत में प्रस्तुत कर उसे वापस जेल भेज दिया गया. इधर, पूछताछ में पकौड़ी ने पुलिस को बताया कि अारुणि कक्ष की छत पर चढ़ने के बाद वह अंदर जेल की 20 फीट की दीवार पर चढ़ा और फिर पाइप के जरिये नीचे उतर गया.
इसके बाद दूसरी (12 से 15 फीट) दीवार से बाहर निकलने के लिए उसने पेड़ का सहारा लिया. जेल कैंपस के अंदर एक जगह ट्रांसफॉर्मर लगा है. उसी के बगल में एक पेड़ है. पेड़ की डाली जेल से बाहर की बाउंड्रीवाल (12 से 15 फीट) के बाहर निकली हुई थी. वह पेड़ पर चढ़ा और डाली के जरिये बाउंड्रीवाल के बाहर आकर जमीन पर छलांग लगायी और फरार हो गया.