भवन निर्माण विभाग के एकाउंटेंट पर 10} पीसी मांगने का आरोप
जमशेदपुर : सर्किट हाउस एरिया स्थित भवन निर्माण विभाग कार्यालय में रविवार शाम विभागीय ठेकेदारों ने जमकर हंगामा किया. ठेकेदारों का आरोप है कि एकाउंटेंट बिल भुगतान के एवज में 10 फीसदी पीसी (प्रसेंटेज कमीशन) की मांग एडवांस में कर रहे हैं, जबकि उन्हें काम ओपन टेंडर के माध्यम से मिला है. ओपन टेंडर में ठेकेदारों ने पहले ही 10 फीसदी कम रेट कोट कर काम लिया है.
ठेकेदारों का कहना है कि चालू वित्त वर्ष के अंतिम समय में एकाउंटेंट तकनीकी फॉल्ट बता कर बिल भुगतान में असमर्थता जता रहे हैं. जबकि एकाउंटेंट पिछले तीन दिनों से कार्यालय नहीं आ रहे हैं, फोन करने पर जवाब नहीं दे रहे हैं.
इस मामले में भवन निर्माण विभाग के कार्यपालक अभियंता सुशील हांसदा से पूछने पर उन्होंने कहा कि एकाउंटेंट ने अबतक विपत्र पर हस्ताक्षर नहीं किया है. यह बात बिल्कुल सही है. वहीं एकाउंटेंट दीपक कुमार दत्ता से संपर्क करने की कोशिश की गयी, लेकिन उन्होंने कॉल रिसीव नहीं किया. इस कारण उनका पक्ष नहीं लिया जा सका.