19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

टाटा स्टील: ग्रुप इडी-एमडी को मिलेंगे वर्ष में आठ करोड़ से ज्यादा

जमशेदपुर : टाटा स्टील के ग्रुप एक्जीक्यूटिव डायरेक्टर कौशिक चटर्जी और एमडी टीवी नरेंद्रन का कंपनी की ओर से होने वाला सालाना भुगतान वित्तीय वर्ष 2017-18 में आठ करोड़ रुपये को पार कर गया है. कंपनी की ओर से जारी सालाना वार्षिक रिपोर्ट में दी गयी जानकारी के अनुसार, इस वर्ष कौशिक चटर्जी को कंपनी […]

जमशेदपुर : टाटा स्टील के ग्रुप एक्जीक्यूटिव डायरेक्टर कौशिक चटर्जी और एमडी टीवी नरेंद्रन का कंपनी की ओर से होने वाला सालाना भुगतान वित्तीय वर्ष 2017-18 में आठ करोड़ रुपये को पार कर गया है. कंपनी की ओर से जारी सालाना वार्षिक रिपोर्ट में दी गयी जानकारी के अनुसार, इस वर्ष कौशिक चटर्जी को कंपनी की ओर से 8.09 करोड़ रुपये मिलेंगे, जबकि टीवी नरेंद्रन को 8.17 करोड़ रुपये मिलेंगे.

सालाना वार्षिक रिपोर्ट के अनुसार, कौशिक चटर्जी का पिछले वित्तीय वर्ष में मूल वेतनमान 2.75 करोड़ रुपये था, जो इस साल 2.95 करोड़ रुपये हो गया है. इसी तरह टीवी नरेंद्रन का वेतनमान पिछले साल 2.40 करोड़ रुपये से बढ़कर 2.68 करोड़ रुपये किया गया है. बेसिक की बात करें तो श्री चटर्जी का बेसिक .88 करोड़ रुपये से बढ़ाकर इस वर्ष 1.01 करोड़ रुपये किया गया है.

वहीं, श्री नरेंद्रन का बेसिक .95 करोड़ रुपये से बढ़कर 1.09 करोड़ रुपये हो गया है. परक्विजिट समेत अन्य एलाउंस में भी बढ़ोतरी की गयी है. इस मद में श्री चटर्जी को पिछले साल मिले 1.87 करोड़ रुपये की तुलना में इस साल 1.93 करोड़ रुपये मिलेंगे, जबकि टीवी नरेंद्रन को पिछले साल के 1.45 करोड़ रुपये की तुलना में इस साल 1.59 करोड़ रुपये मिलने हैं. दोनों के मूल वेतनमान के अलावा कमीशन भी तय किया गया है, जो मुनाफा के आधार पर दिया जाता है. इसके तहत श्री चटर्जी को 5.15 करोड़ रुपये कमीशन तय किया गया है, जबकि एमडी का कुल कमीशन 5.49 करोड़ रुपये तय है. गौरतलब है कि टाटा स्टील के एमडी के पास कंपनी के 1753 शेयर हैं, जबकि ग्रुप एक्जीक्यूटिव डायरेक्टर के पास 1320 शेयर हैं. साथ ही कंपनी की ओर से जारी रिपोर्ट के मुताबिक निदेशकों का भी कमीशन व सीटिंग फीस तय कर दिया गया है. इसकी भी सूची जारी की गयी है.

कंपनी के अधिकारी का पदनाम-कुल वेतनमान करोड़ रुपये में (सालाना)
1. आनंद सेन, प्रेसिडेंट टीक्यूएम-3.83
2. सुरेश दत्त त्रिपाठी, वीपी एचआरएम-3.39
3. संदीप विश्वास, ग्रुप एक्जीक्यीूटिव फाइनांस-2.98
4. राजेश रंजन झा, वीपी इंजीनियरिंग-2.20
5. सुनील भास्करन, वीपी, कारपोरेट सर्विसेज-2.14
6. आर रंगनाथन, वीपी फाइनांस-2.13
7. राजीव कुमार, वीपी ऑपरेशन-2.12
8. बिनोद कुमार दास-वीपी आयरन मेकिंग-2.02
चीफ स्तर के अधिकारी का वेतनमान
1. एडी कोठारी, चीफ प्रोजेक्ट, कोक, सिंटर आयरन-1.06
2. अमित कुमार चटर्जी-चीफ इलेक्ट्रिकल मेंटेनेंस-1.15
3. अमिताभ बख्शी-चीफ प्रोक्योरमेंट-1.12
4. अनूप सहाय, चीफ कारपोरेट स्ट्रैटजी व प्लानिंग-1.27
5. अरुण मिश्रा, वीपी गोपालपुर प्रोजेक्ट-1.91
6. अवनिश गुप्ता, पूर्व पीइओ (अभी वीपी)-1.26
7. रमेश बाबू, चीफ डिजाइन व इंजीनियरिंग-1.11
8. चाणक्य चौधरी, ग्रुप डायरेक्टर कारपोरेट कम्यूनिकेशन-1.80
9. अशोक कुमार, चीफ टेक्नोलॉजी-1.38
10. देवाशीष दास, चीफ मैन्युफैक्चरिंग लांग प्रोडक्ट-1.20
11. दिब्येंदू बोस, ग्रुप डायरेक्टर इन्वेस्टमेंट-2.00
12. दिब्येंदू दत्ता, ग्रुप हेड एमए एंड ट्रेजरी-1.15
13. दीपाली तलवार, ग्रुप जेनरल काउंसल-1.46
14. द्वारिका नंद झा, जीएम, डिजाइन व इंजीनियरिंग-1.59
15. गोपाल चौधरी, चीफ सिक्यूरिटी-1.41
16. मनीष शर्मा, पीइओ काॅरपोरेट-1.16
17. मीना लाल, चीफ लीगल-1.02
18. निर्भय सिंह सलर, चीफ प्रोजेक्ट प्लानिंग-1.04
19. पीके घोष, चीफ प्रोजेक्ट जमशेदपुर-1.37
20. पार्थसारथी मिश्रा, चीफ एचआरएम-1.08
21. पार्थिसम कंचिनाधम, कंपनी सेक्रेटरी-1.47
22. पियूष गुप्ता, वीपी स्टील मेकिंग-1.74
23. प्रसन्नजीत सरकार, चीफ यूटिलिटी-1.03
24. राजीव सिंघल, वीपी रॉ मैटेरियल-1.88
25. एन राजेश, चीफ मैन्युफैक्चरिंग फ्लैट प्रोडक्ट-1.02
26. राजीव कुमार सोनी, इआइसी ग्लोबल वायर-1.18
27. रमण डीबी सुंदर, इआइसी, एफएएम-1.30
28. एसके सिंह, जीएम वेस्ट बोकारो-1.08
29. एस मोकासी, चीफ ग्रुप इंफारमेशन सर्विसेज-1.49
30. स्मिता शाह-ग्रुप हेड काॅरपोरेट फाइनांस व रिस्क मैनेजमेंट-1.37
31. संजय चंद्रा, चीफ आरएंडडी-1.02
32. संजय राजोरिया-जीएम, झरिया-1.03
33. सतीश कुमार तिवारी, चीफ मैकेनिकल मेंटेनेंस-1.04
34. सुबोध पांडेय, इआइसी, ट्यूब-1.09
35. सुधांशु पाठक, वीपी स्टील-1.86
36. टीएस सुरेश कुमार, चीफ नेचुरल रिसोर्स डिवीजन-1.04
37. सुरेश कुमार, वीपी शेयर्ड सर्विसेज-1.77
38. उत्तम सिंह, चीफ ब्लास्ट फर्नेस-1.24
39. विनय वी महाशाब्दे-चीफ टेक्नॉलॉजी ऑफिसर, फ्लैट प्रोडक्ट-1.07
टाटा स्टील के शेयर होल्डरों को भी इस साल मिलेगा 10 रुपये प्रति शेयर डिविडेंड, पिछले साल मिला था 8 रुपये
कंपनी के लाखों शेयरधारकों का डिविडेंड भी बढ़ा है. बीते कई सालों से कंपनी के शेयर धारकों को 8 रुपये प्रति शेयर ही दिया जा रहा था, जिसे इस साल बढ़ाकर 10 रुपये प्रति शेयर करने का फैसला कंपनी ने लिया है. कंपनी ने इसके लिए डिविडेंड पॉलिसी भी बनायी है. वैसे वर्ष 1987 में कंपनी के शेयर होल्डर को 25 रुपये प्रति शेयर डिविडेंड के रूप में दिये थे.
वित्तीय वर्ष 2017-18 में किसेमिलेगा कितना
अधिकारी कुल वेतन
1. आनंद सेन, प्रेसिडेंट टीक्यूएम 3.83
2. सुरेश दत्त त्रिपाठी, वीपी एचआरएम 3.39
3. संदीप विश्वास, ग्रुप एक्जीक्यीूटिव फाइनांस 2.98
4. राजेश रंजन झा, वीपी इंजीनियरिंग 2.20
5. सुनील भास्करन, वीपी, कारपोरेट सर्विसेज 2.14
6. आर रंगनाथन, वीपी फाइनांस 2.13
7. राजीव कुमार, वीपी ऑपरेशन 2.12
8. बिनोद कुमार दास-वीपी आयरन मेकिंग 2.02
चीफ स्तर के अधिकारी का वेतनमान
1. एडी कोठारी, चीफ प्रोजेक्ट, कोक, सिंटर आयरन 1.06
2. अमित कुमार चटर्जी-चीफ इलेक्ट्रिकल मेंटेनेंस 1.15
3. अमिताभ बख्शी-चीफ प्रोक्योरमेंट 1.12
4. अनूप सहाय, चीफ कारपोरेट स्ट्रैटजी व प्लानिंग-1.27
5. अरुण मिश्रा, वीपी गोपालपुर प्रोजेक्ट-1.91
6. अवनिश गुप्ता, पूर्व पीइओ (अभी वीपी)-1.26
7. रमेश बाबू, चीफ डिजाइन व इंजीनियरिंग-1.11
8. चाणक्य चौधरी, ग्रुप डायरेक्टर कारपोरेट कम्यूनिकेशन-1.80
9. अशोक कुमार, चीफ टेक्नोलॉजी-1.38
10. देवाशीष दास, चीफ मैन्युफैक्चरिंग लांग प्रोडक्ट-1.20
11. दिब्येंदू बोस, ग्रुप डायरेक्टर इन्वेस्टमेंट-2.00
12. दिब्येंदू दत्ता, ग्रुप हेड एमए एंड ट्रेजरी-1.15
13. दीपाली तलवार, ग्रुप जेनरल काउंसल-1.46
14. द्वारिका नंद झा, जीएम, डिजाइन व इंजीनियरिंग-1.59
15. गोपाल चौधरी, चीफ सिक्यूरिटी-1.41
16. मनीष शर्मा, पीइओ काॅरपोरेट-1.16
17. मीना लाल, चीफ लीगल-1.02
18. निर्भय सिंह सलर, चीफ प्रोजेक्ट प्लानिंग-1.04
19. पीके घोष, चीफ प्रोजेक्ट जमशेदपुर-1.37
20. पार्थसारथी मिश्रा, चीफ एचआरएम-1.08

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें