जमशेदपुर : सरकार की अोर से हर प्रखंड में मॉडल स्कूल की तर्ज पर एक आवासीय विद्यालय शुरू करने की योजना है. इस स्कूल का नाम दिया गया है कंपोजिट स्कूल. इस स्कूल में पहली क्लास से लेकर 12वीं तक के बच्चों को आवासीय सुविधा देने के साथ ही उन्हें बेहतर पठन-पाठन की व्यवस्था करवायी जायेगी. इसके लिए किस प्रखंड में किस स्कूल को कंपोजिट स्कूल के रूप में विकसित किया जाये, इसे लेकर शनिवार को डीइअो राज कुमार प्रसाद सिंह अौर डीएसइ बांके बिहारी सिंह ने संयुक्त रूप से सात प्रखंडों का दौरा किया.
दोनों पदाधिकारियों ने सुबह 6 बजे से शाम के 7 बजे तक अलग-अलग प्रखंडों के स्कूलों का दौरा किया. इस दौरान घाटशिला, धालभूमगढ़, मूसाबनी, डुमरिया, बहरागोड़ा, चाकुलिया प्रखंड का दौरा हुआ. चार अन्य प्रखंड पोटका, पटमदा, बोड़ाम अौर जमशेदपुर प्रखंड का दौरा कर एक रिपोर्ट तैयार की जायेगी. उस रिपोर्ट के बाद कंपोजिट स्कूल बनाने के लिए स्कूल के नाम की अनुशंसा मानव संसाधन विकास विभाग के पास की जायेगी.