घटना में ट्रक के खलासी ने कूदकर अपनी जान बचा ली जबकि चालक प्रदीप गाड़ी के अंदर ही फंसा रह गया. बताया जा रहा है कि घायल चालक प्रदीप सिंह ट्रक को चौका की ओर लाना चाह रहा था लेकिन स्टीयरिंग उसके भारीर में फंस गयी थी. इसी बीच ट्रक में आग लग गयी जिससे चालक की वहीं जलकर मौत हो गयी. घटना की सूचना मिलते ही आदित्यपुर के समाजसेवी सूरज तिवारी घटनास्थल पहुंचे कर ग्रामीणों के सहयोग से ट्रक के अंदर फंसे चालक को बाहर निकालने की कोशिश की लेकिन आग के कारण सफल नहीं हुए. तब तक ट्रक धू-धूकर जलने लगा था. घटना की सूचना के मिलने के बाद चौका पुलिस घटनास्थल पहुंची.
थाना प्रभारी अंजनी कुमार के मुताबिक स्थानीय लोगों ने बताया कि ट्रक के खलासी को नहीं पता था कि चालक ट्रक के अंदर फंस हुआ है. घटना के तुरंत बाद अग्निशामक वाहन बुलाया गया. जब तक आग पर काबू पाया गया तब तक 80 प्रतिशत ट्रक जल चुका था. थाना प्रभारी ने बताया कि पुलिस मामले की छानबीन कर रही है कि ट्रक के अंदर चालक था या नहीं.