31.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

ट्रक में जिंदा जला चालक

चांडिल. चौका थाना क्षेत्र स्थित खूंटी के पास चौका-कांड्रा मार्ग पर गुरुवार रात करीब साढ़े 11 बजे ट्रक और हाइवा के बीच सीधी टक्कर में ट्रक ड्राइवर की मौत हो गयी. घटना के बाद हाइवा चालक वाहन लेकर फरार हो गया. मृत ट्रक चालक की पहचान प्रदीप सिंह (25) के रूप में हुई है जो […]

चांडिल. चौका थाना क्षेत्र स्थित खूंटी के पास चौका-कांड्रा मार्ग पर गुरुवार रात करीब साढ़े 11 बजे ट्रक और हाइवा के बीच सीधी टक्कर में ट्रक ड्राइवर की मौत हो गयी. घटना के बाद हाइवा चालक वाहन लेकर फरार हो गया. मृत ट्रक चालक की पहचान प्रदीप सिंह (25) के रूप में हुई है जो आदित्यपुर के न्यू हाउसिंग कॉलोनी का निवासी था. घटना के संबंध में मिली जानकारी के अनुसार, आदित्यपुर से लोहा लेकर लोहरदगा जा रहे ट्रक को विपरीत दिशा से आ रहे एक अज्ञात हाइवा ने जोर से टक्कर मार दी और फरार हो गया.

घटना में ट्रक के खलासी ने कूदकर अपनी जान बचा ली जबकि चालक प्रदीप गाड़ी के अंदर ही फंसा रह गया. बताया जा रहा है कि घायल चालक प्रदीप सिंह ट्रक को चौका की ओर लाना चाह रहा था लेकिन स्टीयरिंग उसके भारीर में फंस गयी थी. इसी बीच ट्रक में आग लग गयी जिससे चालक की वहीं जलकर मौत हो गयी. घटना की सूचना मिलते ही आदित्यपुर के समाजसेवी सूरज तिवारी घटनास्थल पहुंचे कर ग्रामीणों के सहयोग से ट्रक के अंदर फंसे चालक को बाहर निकालने की कोशिश की लेकिन आग के कारण सफल नहीं हुए. तब तक ट्रक धू-धूकर जलने लगा था. घटना की सूचना के मिलने के बाद चौका पुलिस घटनास्थल पहुंची.

थाना प्रभारी अंजनी कुमार के मुताबिक स्थानीय लोगों ने बताया कि ट्रक के खलासी को नहीं पता था कि चालक ट्रक के अंदर फंस हुआ है. घटना के तुरंत बाद अग्निशामक वाहन बुलाया गया. जब तक आग पर काबू पाया गया तब तक 80 प्रतिशत ट्रक जल चुका था. थाना प्रभारी ने बताया कि पुलिस मामले की छानबीन कर रही है कि ट्रक के अंदर चालक था या नहीं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें