इसके योजना में कर्मचारियों को इएसएस और नौकरी छोड़ो, नौकरी पाओ स्कीम का लाभ दिया जायेगा. यूनियन हलकों में यह चरचा है कि कई विभागों में 50 फीसदी से लेकर दो तिहाई तक मैनपावर कम करने का प्रस्ताव दिये जाने के पीछे यहीं तर्क काम कर रहा है ताकि कर्मचारी स्कीम का लाभ ले लें. कंपनी प्रबंधन पर भी उत्पादकता बढ़ाने का दबाव है. प्रबंधन का पूरा फोकस कंपनी में स्टील वेज के कर्मचारियों की संख्या कम करने पर है.
Advertisement
टाटा स्टील: अगस्त में आयेगी नयी स्कीम, सुनहरे भविष्य की योजना नौकरी छोड़ो, नौकरी पाओ स्कीम बंद
जमशेदपुर: टाटा स्टील में नौकरी छोड़ो-नौकरी पाओ स्कीम गुरुवार को बंद हो गयी. 12 जून को प्रबंधन ने स्कीम लाया था. एक माह तक की अवधि में टाटा स्टील के 21 कर्मचारियों ने स्कीम का लाभ लिया. स्कीम में कर्मचारी अपने बेटा-बेटी या दामाद को नौकरी दे सकते थे. स्कीम आकर्षक होने के बावजूद कर्मचारियों […]
जमशेदपुर: टाटा स्टील में नौकरी छोड़ो-नौकरी पाओ स्कीम गुरुवार को बंद हो गयी. 12 जून को प्रबंधन ने स्कीम लाया था. एक माह तक की अवधि में टाटा स्टील के 21 कर्मचारियों ने स्कीम का लाभ लिया. स्कीम में कर्मचारी अपने बेटा-बेटी या दामाद को नौकरी दे सकते थे. स्कीम आकर्षक होने के बावजूद कर्मचारियों का रूझान नहीं देखा गया. जनवरी के बाद दूसरी बार नौकरी छोड़ो-नौकरी पाओ स्कीम लांच की गयी थी. टाटा स्टील में अगस्त तक ‘सुनहरे भविष्य की योजना’ के आने की संभावना है.
ऊटी में खुलेगा कंपनी का गेस्ट हाउस स्थल देखने गये यूनियन अध्यक्ष
जमशेदपुर. टाटा स्टील ऊटी में गेस्ट हाउस खोलेगी. ऊटी में गेस्ट हाउस के लिए जगह देखने कंपनी के मानव संसाधन विभाग के पदाधिकारी और टाटा वर्कर्स यूनियन अध्यक्ष आर रवि प्रसाद गुरुवार को रवाना हो गये. अगर सबकुछ ठीक-ठाक रहा तो अगस्त तक ऊटी में टाटा स्टील का गेस्ट हाउस खुल जायेगा. टाटा स्टील का मनाली का गेस्ट हाउस छह माह पूर्व से बंद है. इसकी जगह अब ऊटी में नया गेस्ट हाउस खोलने की योजना बनायी गयी है. टाटा वर्कर्स यूनियन ने भी ऊटी में गेस्ट हाउस की मांग प्रबंधन से की थी.
छह गेस्ट हाउस है टाटा स्टील का : टाटा स्टील ने कर्मचारियों की सुविधा के लिए देश के अलग-अलग हिस्सों में छह गेस्ट हाउस खोल रखे हैं. जमशेदपुर में डिमना, सिक्किम में गंगटोक, ओड़िशा में पुरी, उत्तराखंड में हरिद्वार, हिमाचल प्रदेश में मनाली और गोवा में टाटा स्टील का गेस्ट हाउस है. फिलहाल मनाली का गेस्ट हाउस छह माह से बंद है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement