हालांकि निलंबित होने वाले रेल पुलिस के नाम का खुलासा रेल एसपी ने नहीं किया. एसपी अंशुमान कुमार ने बताया कि कहां चूक हुई है इसकी जांच की जा रही है.
गौरतलब है कि मोबाइल चोरी के आराेप में सोमवार को आरक्षण केंद्र से पकड़ा गया मो. फैयाज मंगलवार की सुबह शौचालय जाने के दौरान सिपाही का हाथ छुड़ा कर एक नंबर प्लेटफार्म से फरार हो गया था. रेल थाना प्रभारी अशोक राम के नेतृत्व में टीम गठित कर फैयाज को गिरफ्तार किया गया है. इस दौरान रेल पुलिस ने आजादनगर पुलिस की भी मदद ली. लोको कॉलोनी निवासी नवीन कुमार ने रविवार की रात को रेल थाना में मोबाइल चोरी के संबंध में लिखित शिकायत दर्ज करायी थी.