जमशेदपुर: नये कोल्हान आयुक्त सह सुवर्णरेखा परियोजना के प्रशासक ब्रजमोहन कुमार ने सोमवार को आदित्यपुर स्थित विकास भवन में पूर्वी सिंहभूम के उपायुक्त अमित कुमार, एसएसपी अनूप टी मैथ्यू, सिटी एसपी प्रशांत आनंद अौर ग्रामीण एसपी प्रभात कुमार के साथ बैठक की. बैठक में आयुक्त ने जमशेदपुर को अपराध एवं नशा मुक्त बनाने का निर्देश दिया. इसके लिए लगातार छापामारी करने को कहा गया है.
आयुक्त ने स्पष्ट चेतावनी दी है कि किसी थाना क्षेत्र में अपराध होगा तो थानेदार अौर क्षेत्र के डीएसपी जिम्मेवार माने जायेंगे. संबंधित क्षेत्र के थाना प्रभारी जानते हैं कि उनके क्षेत्र में क्राइम क्यों हो रहा है इसलिए कैसे कंट्रोल करना है इसकी रणनीति बना कर काम करें. आयुक्त ने चेन, बैग व मोबाइल छिनतई जैसी छोटी घटनाअों को गंभीरता से लेते हुए इस पर तुरंत रोक लगाने का निर्देश दिया. कहा कि शहर को नशामुक्त बनाने के लिए भी कार्रवाई की जाये. आयुक्त ने पदाधिकारियों को निर्देश दिया कि वह ऐसी कार्रवाई करें कि दो दिन में बदलाव दिखे.
आयुक्त ने उपायुक्त अमित कुमार से जिला में पौधरोपण, विभिन्न परियोजना के लिए भू अर्जन आदि की कार्रवाई की जानकारी ली. सुवर्णरेखा परियोजना के लिए घाघीडीह में मंगलू मुर्मू की अधिग्रहित जमीन की मुआवजा राशि 93 लाख में से 76 लाख रुपये कुछ लोगों द्वारा हड़प लेने के संबंध में आयुक्त ने कहा कि इस मामले में सुंदरनगर थाना में 19 लोगों पर एफआइआर दर्ज किया जा चुका है पुलिस कार्रवाई कर रही है.