अखिलेश गिरोह के सदस्यों ने दिया घटना को अंजाम
जमशेदपुर : सिदगोड़ा में 28 जून को अखिलेश और परमजीत गिरोह के बीच हुई मारपीट को लेकर रविवार की रात आठ बजे सिदगोड़ा क्रॉस रोड नंबर पांच, क्वार्टर नंबर एल 4/14 में घुसकर मंजू देवी को दो युवकों ने गोली मार दी.
मंजू को गोली बायें कंधे के पीछे लगी है, जो पीठ (गर्दन के नीचे) के हिस्से को चीरते हुए पार हो गयी. घायल मंजू देवी को इलाज के लिए उसका पति सूरज महतो स्कूटी से टीएचएच ले गया. पति सूरज ने भालूबासा शीतला मंदिर के समीप रहने वाले अंशू चौहान (कन्हैया सिंह का भांजा) और चंपिया कॉलोनी निवासी अभिषेक सिंह पर गोली मारने का आरोप लगाया है. पुलिस टीम ने फरार अंशू और अभिषेक के घर में छापेमारी कर दो लोगों को हिरासत में लिया है. सूचना पाकर सिटी एसपी प्रशांत आनंद, डीएसपी केएन मिश्रा, सिदगोड़ा थाना प्रभारी टीएमएच पहुंचे और मामले की छानबीन की. वहीं डीएसपी बिमल कुमार के नेतृत्व में पुलिस टीम ने सिदगोड़ा में घटनास्थल पर जाकर मामले की छानबीन की. घटना स्थल से एक पिलेट बरामद किया गया है. घायल मंजू की बेटे कमर कुमार उर्फ बीर से भी पुलिस ने पूछताछ की. बेटे ने भी पुलिस को अभिषेक और एक अंकल पर गोली मारकर भागने का आरोप लगाया है. घटनास्थल पर खून गिरा हुआ है. पुलिस ने आस-पास की महिलाओं के भी बयान लिये.
कोट
सिदगोड़ा में महिला को घर में घुसकर गोली मारी गयी है. दो युवकों के नाम सामने आये हैं. पुलिस मामले की जांच कर रही है. आपसी रंजिश को लेकर फायरिंग की बात सामने आयी है.
– प्रशांत आनंद, सिटी एसपी.