19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

झारखंड प्रांतीय सम्मेलन के अध्यक्ष बने निर्मल काबरा

जमशेदपुर : झारखंड प्रांतीय सम्मेलन के अध्यक्ष पद पर निर्मल काबरा ने कब्जा जमा लिया है. रांची में आयाेजित चुनाव में निर्मल काबरा ने अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी धर्मचंद जैन काे 67 मताें से पराजित कर दिया. निर्मल कुमार काबरा की जीत शनिवार काे ही उस वक्त सुनिश्चित हाे गयी थी, जब उनके पक्ष में धर्मचंद […]

जमशेदपुर : झारखंड प्रांतीय सम्मेलन के अध्यक्ष पद पर निर्मल काबरा ने कब्जा जमा लिया है. रांची में आयाेजित चुनाव में निर्मल काबरा ने अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी धर्मचंद जैन काे 67 मताें से पराजित कर दिया. निर्मल कुमार काबरा की जीत शनिवार काे ही उस वक्त सुनिश्चित हाे गयी थी, जब उनके पक्ष में धर्मचंद बजाज ने अपना नाम वापस ले लिया था. झारखंड प्रांतीय सम्मेलन का चुनाव रविवार काे रांची हरमू राेड स्थित मारवाड़ी भवन परिसर में किया गया. चुनाव में 502 मत डाले गये. दिन में सवा 12 बजे से चार बजे तक मतगणना के बाद मताें की गिनती शाम पांच बजे से आरंभ हुई.

निर्मल कुमार काबरा काे 280, धर्मचंद जैन काे 213, धर्मचंद बजाज काे 01 मत मिले, जबकि 08 मत अवैध घाेषित कर दिये गये. मताें की गिनती के कार्य में रेध प्रकाश अग्रवाल, कमल कुमार केडिया, रामनाथ शर्मा, अशाेक कुमार अग्रवाल, संताेष अग्रवाल, चंडी प्रसाद, सत्यनारायण अग्रवाल,

किशाेर कुमार मंत्री समेत अन्य ने अहम भूमिका निभायी. झारखंड प्रांतीय मारवाड़ी सम्मेलन के अध्यक्ष पद पर निर्वाचित हाेकर देर शाम शहर लाैटने पर सिंहभूम चेंबर अॉफ कॉमर्स भवन के पास निर्मल काबरा का चेंबर के अध्यक्ष सुरेश साेंथालिया के नेतृत्व में सदस्याें ने उनका जाेरदार अभिनंदन किया. स्वागत समाराेह में दिनेश चाैधरी, भरत बसानी, बीएन शर्मा, किशाेर गाेलछा, महेश साेंथालिया, अजय अग्रवाल, मनाेज अग्रवाल, अनिल चाैधरी, अरुण कुमार, रमेश अग्रवाल, रतन मंगाेतिया, लिपू शर्मा, प्रकाश जाेशी, मनाेज चाैधरी, मृणाल कांति दास, रामू देबुका, दिलीप मुरारका, सुनील साेंथालिया, अरुण गुप्ता, विट्ठल अग्रवाल समेत सैकड़ाें की संख्या में चेंबर के सदस्य व स्थानीय व्यापारी शामिल थे. नवनिर्वाचित अध्यक्ष निर्मल काबरा ने अपनी जीत के लिए सभी के प्रति आभार जताया है. प्रभात खबर से बातचीत के क्रम में उन्हाेंने बताया कि अध्यक्ष पद के रूप में उन्हाेंने दावेदारी सभी से सुझाव लेने के बाद ही की थी. दावेदारी के दाैरान वे प्रांतीय मारवाड़ी सम्मेलन के काेल्हान प्रमंडल के उपाध्यक्ष पद का दायित्व निभा रहे थे. पूर्वी सिंहभूम जिला मारवाड़ी सम्मेलन के अध्यक्ष के रूप में उनके कार्यकाल में (2011-13) में मारवाड़ महाेत्सव का वृहद व सफल आयाेजन प्रदेश समेत पूरे देश में चर्चा का विषय बना.

किसे मिले कितने मत
निर्मल कुमार काबरा 280
धर्मचंद जैन 213
धर्मचंद बजाज 01
अवैध मत 08
कुल मत 502

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें