कुचाई. अपहरण के 40 घंटे बाद भी पुलिस खाली हाथ
Advertisement
सूचना देने वालों को 20 हजार ईनाम : एसपी
कुचाई. अपहरण के 40 घंटे बाद भी पुलिस खाली हाथ कुचाई/बड़ाबांबो : कुचाई के सांकोडीह रथ मेला (बाइडीह मैदान) से गुरुवार की रात अपहृत दो युवकों (उपहार स्टूडियो में कार्यरत) का 40 घंटे बाद भी सुराग नहीं मिला है. हालांकि पुलिस लगातार सर्च अभियान चला रही है. एसपी चंदन कुमार सिन्हा ने बताया कि पुलिस […]
कुचाई/बड़ाबांबो : कुचाई के सांकोडीह रथ मेला (बाइडीह मैदान) से गुरुवार की रात अपहृत दो युवकों (उपहार स्टूडियो में कार्यरत) का 40 घंटे बाद भी सुराग नहीं मिला है. हालांकि पुलिस लगातार सर्च अभियान चला रही है. एसपी चंदन कुमार सिन्हा ने बताया कि पुलिस लगातार छापेमारी कर रही है. पुलिस ने सांकोडीह सहित आसपास क्षेत्र को सील कर दिया है. संदिग्ध लोगों से भी पूछताछ कर रही है, ताकि कुछ सुराग मिल सके. एसपी ने कहा कि पुलिस मामले का गहन अध्ययन कर लूटपाट, आपसी रंजिश व छेडखानी तीन बिंदुओं पर जांच कर रही है. क्षेत्र के तालाब, गड्ढों, नाला,
नदी झाडियों में सर्च अभियान चला रही है. एसपी ने सोमवार तक मामले का खुलासा होने की बात कही है. एसपी ने कहा कि अपहृतों का सूचना देने वालों को जिला पुलिस बीस हजार इनाम देगी. वहीं उनका नाम-पता गुप्त रखेगी. एसपी ने कहा कि सर्च अभियान में दस पुलिस पदाधिकारी, 150 पुलिस जवान सहित सीआरपीएफ के जवान को लगाया गया है. सरायकेला एसडीपीओ अविनाश कुमार के नेतृत्व करीब 200 पुलिस जवान आसपास के इलाके व जंगल में सर्च अभियान चला रहे हैं. जांच में खोजी कुत्ते की मदद ली जा रही है.
20 किमी के परिधि में तलाश
सांकोडीह के 20 किमी की परिधि में पुलिस के जवान अलग-अलग टुकड़ी बना कर सर्च अभियान चला रहे हैं. बीते गुरुवार की रात करीब 10 से 12 बजे के बीच पांच-छह अपराधियों ने सांकोडीह रथ मेला में लगी दुकान उपहार स्टूडियो से राशि व सामान लूट लिया. वहां कार्य करने वाले धनबाद के भरत साहू व जमशेदपुर के रोहित कुमार को अपहरण कर ले गये.
करीब 200 जवान एसडीपीओ के नेतृत्व में चला रहे सर्च अभियान
रोहित की पत्नी बागबेड़ा-बेड़ाढीपा से घर बंद बच्चों के साथ बहन के घर कुचाई चली गयी
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement