मुख्यमंत्री ने सोनारी एयरपोर्ट पर रांची जाने के वक्त पुलिस की गारद की सलामी लेने के बाद डीसी व एसएसपी को यह निर्देश दिया. सीएम ने सोनारी एयरपोर्ट पर उनको विदाई देने पहुंचे भाजपा के पूर्व जिला अध्यक्ष चंद्रशेखर मिश्रा, कुलवंत सिंह बंटी, रामबाबू तिवारी, भाजयुमो नेता मनोज वाजपेयी समेत तमाम नेताओं को भी निर्देश दिया और कहा कि हेलमेट के बगैर गाड़ी न चलायें नहीं तो उनके खिलाफ भी कार्रवाई की जाेगी.
पंसस को फंड आवंटन के लिए सीएम से मिले पंसस. पंसस को भी समाजिक कार्य के लिए फंड मुहैया कराये जाने की मांग को लेकर शुक्रवार को उपप्रमुख अफजल अख्तर के नेतृत्व में मुख्यमंत्री रघुवर दास से उनके आवास पर मुलाकत की. मुख्यमंत्री ने आश्वासन दिया है कि उनकी बातों को वे गंभीरता से लेकर कार्रवाई करेंगे. इस मौके पर विश्वजीत भगत, उषा सिंह, धर्मेंद्र चौहान, राजू सिंह, बिरजू पात्रो आदि मौजूद थे.