वन विभाग एक से 31 जुलाई तक मनायेगा वन महोत्सव
Advertisement
चाकुलिया : आज सीएम करेंगे वन महोत्सव का उदघाटन
वन विभाग एक से 31 जुलाई तक मनायेगा वन महोत्सव जमशेदपुर : 4 जुलाई (मंगलवार) को दोपहर 11:15 बजे चाकुलिया में वन महोत्सव का आयोजन होगा. इसका उदघाटन मुख्यमंत्री रघुवर दास करेंगे. इस दौरान 30 हेक्टेयर वन भूमि पर 50 हजार पौधे रोपे जायेंगे. लगभग 582 हेक्टेयर क्षेत्र में पौधरोपण किया जाना है. डीएफओ एसए […]
जमशेदपुर : 4 जुलाई (मंगलवार) को दोपहर 11:15 बजे चाकुलिया में वन महोत्सव का आयोजन होगा. इसका उदघाटन मुख्यमंत्री रघुवर दास करेंगे. इस दौरान 30 हेक्टेयर वन भूमि पर 50 हजार पौधे रोपे जायेंगे. लगभग 582 हेक्टेयर क्षेत्र में पौधरोपण किया जाना है. डीएफओ एसए अंसारी ने बताया कि अभियान के दौरान साल, सागवान, पीपल, नीम, बरगद, सहित अन्य पौधे लगाये जायेंगे. विभाग की योजना काजू, गम्हार, शीशम, अर्जुन, करंज, सागवान, बेर आदि के पौधे लगाने की भी है. कार्यक्रम स्थल का जायजा : इधर उपायुक्त अमित कुमार, एसएसपी अनूप टी मैथ्यू, ग्रामीण एसपी प्रभात कुमार, विशिष्ट अनुभाजन पदाधिकारी सह जिला आपूर्ति पदाधिकारी बिंदेश्वरी तातमा ने सोमवार को अन्य पदाधिकारियों के साथ कार्यक्रम स्थल का जायजा लिया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement