जमशेदपुर: सीतारामडेरा न्यू ले आउट मकान संख्या 355, जया अर्पाटमेंट के पांचवें तल्ले से गिरकर क्रिकेट के अंडर 16 खिलाड़ी अभिषेक कुमार (14) की मौत हो गयी. घटना शुक्रवार शाम पांच बजे की है. अभिषेक बालकनी से सीधे नीचे खड़ी अल्टो कार (बीआर16एन-5311) पर गिरा. उसका सिर कार के आगे के हिस्से वाली कांच से टकराया और उसके बाद वह जमीन पर गिर गया. उसके सिर में गंभीर चोट लगी थी.
हाल ही में शिफ्ट हुआ था परिवार
जानकारी के मुताबिक अभिषेक कक्षा सातवीं तक मानगो शेन इंटरनेशनल स्कूल में पढ़ाई करता था. आठवीं कक्षा में उसने गोलमुरी संत जेवियर्स स्कूल में लिया दाखिला लिया था. उसका परिवार मानगो से दो माह पूर्व सीतारामडेरा में जया अपार्टमेंट में किराये पर शिफ्ट हुआ था.
