डेली प्राइसिंग हाेने के कारण अब हर दिन पूरे देश में पेट्राेल-डीजल की कीमताें में बदलाव हाे रहा है. 1 मई से जमशेदपुर समेत देश के पांच शहराें काे पायलट प्राेजेक्ट के रूप में चिह्नित कर डेली प्राइसिंग काे शुरू किया गया था.
इसके बाद 16 जून से देश भर में नियम लागू हाे गया. पहले जहां रात 12 बजे कीमतें बदली जाती थी, अब सुबह छह बजे से इन्हें प्रभावी किया जाता है.