थाना में दोनों पक्ष के लोग एक-दूसरे पर आरोप लगा रहे थे. बाद में पुलिस ने राम केसरी के परिजनों को थाना से हटाया. कदमा थाना में मृतक आनंद के भाई मणीकांत ठाकुर ने राम केसरी, दीपक केसरी समेत अन्य के खिलाफ भाई की हत्या का आरोप लगाते हुए शिकायत दर्ज करायी है. पुलिस पूरे मामले में पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार कर रही है. पिता की मौत के बाद आनंद पर पूरा परिवार आश्रित था.
Advertisement
प्रेमिका की शादी के 48 घंटे पूर्व प्रेमी की मौत, भाई हिरासत में
जमशेदपुर: कदमा शास्त्रीनगर ब्लॉक नंबर एक निवासी आनंद उर्फ भवानी ठाकुर (30) की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गयी. आनंद को बुधवार की रात पौने 10 बजे गंभीर स्थिति में मरीन ड्राइव से उठाकर परिजनों ने टीएमएच में भर्ती कराया था. इलाज के क्रम में गुरुवार की सुबह उसकी मौत हो गयी. आनंद की बहन […]
जमशेदपुर: कदमा शास्त्रीनगर ब्लॉक नंबर एक निवासी आनंद उर्फ भवानी ठाकुर (30) की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गयी. आनंद को बुधवार की रात पौने 10 बजे गंभीर स्थिति में मरीन ड्राइव से उठाकर परिजनों ने टीएमएच में भर्ती कराया था. इलाज के क्रम में गुरुवार की सुबह उसकी मौत हो गयी. आनंद की बहन कृति ठाकुर ने पुलिस को बताया कि भाई ने अस्पताल ले जाने के क्रम में टेंपो पर बताया था कि उसकी प्रेमिका के भाई, पिता और मंगेतर ने उसके साथ मारपीट की और जहर पिला दिया है. आनंद के भाई मणिकांत के बयान पर लड़की के भाई, पिता व मंगेतर पर मारपीट करने व जहर देकर हत्या करने का मामला दर्ज किया गया है.
इधर आनंद के पास से पुलिस को उसका लिखा एक पत्र मिला है, जिसमें आनंद ने प्रेमिका के भाई व मंगेतर द्वारा हत्या किये जाने की आशंका जतायी है. घटना के बाद पुलिस ने पड़ोस में रहने वाली प्रेमिका के भाई राम केसरी को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है, जबकि युवती के मंगेतर गम्हरिया निवासी दीपक केशरी व पिता अशोक केशरी की तलाश की जा रही है. आनंद की प्रेमिका की शादी 30 जून को गम्हरिया निवासी दीपक केशरी से होने वाली है.
प्रेमिका और मंगेतर की गिरफ्तारी की मांग पर चार घंटे तक चला हंगामा. आनंद की मौत के बाद परिजनों ने प्रेमिका के भाई व मंगेतर पर उसकी पिटाई करने और जहर देकर मार डालने का आरोप लगाया है. परिजन व बस्ती के लोगों ने प्रेमिका और उसके फरार मंगेतर गम्हरिया निवासी दीपक केशरी की गिरफ्तारी की मांग पर चार घंटे तक थाना में हंगामा किया. उधर पुलिस हिरासत में लिये गये राम केसरी के परिवार के लोग भी थाना पहुंचे और मृतक के परिजनों द्वारा लगाये गये आरोप को बेबुनियाद बताया.
थाना में दोनों पक्ष के लोग एक-दूसरे पर आरोप लगा रहे थे. बाद में पुलिस ने राम केसरी के परिजनों को थाना से हटाया. कदमा थाना में मृतक आनंद के भाई मणीकांत ठाकुर ने राम केसरी, दीपक केसरी समेत अन्य के खिलाफ भाई की हत्या का आरोप लगाते हुए शिकायत दर्ज करायी है. पुलिस पूरे मामले में पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार कर रही है. पिता की मौत के बाद आनंद पर पूरा परिवार आश्रित था.
प्रेमिका के मंगेतर ने दी थी धमकी. पुलिस ने जांच में पाया है कि आनंद की प्रेमिका के मंगेतर दीपक केसरी और भाई राम केसरी को 10 दिन पहले गम्हरिया स्थिति आनंद की कंपनी में गये थे. यहां दोनों ने उसे धमकी दी थी. प्रेमिका के भाई ने आनंद को कहा था कि उसकी शादी होने वाली है, वह बहन को भूल जाये, वरना वह (प्रेमिका का भाई) उसकी हत्या कर देगा. आनंद ने इसकी जानकारी परिवार के लोगों को भी दी थी.
30 को होनी है युवती की शादी. आनंद जिस युवती से प्यार करता था, उसकी शादी 30 जून को होने वाली है. प्रेमिका के घर के सामने पंडाल लगा है. इस बीच आनंद की मौत में युवती के मंगेतर के आरोपी बनाये जाने से शादी में व्यवधान उत्पन्न हो गया है.
घटनास्थल से मिली जहर की पुड़िया. कदमा पुलिस ने गुरुवार को दिन में मरीन ड्राइव के उस स्थल पर जाकर गहन छानबीन की, जहां रात को आनंद घायल अवस्था में पड़ा मिला था. पुलिस को वहां से जहर की एक पुड़िया मिली है. पुलिस ने मृतक के मोबाइल फोन को भी अपने कब्जे में ले लिया है. पुलिस कॉल डिटेल के आधार पर भी जांच को आगे बढ़ा रही है.
आज शव का होगा पोस्टमार्टम. आनंद की मौत के बाद परिवार के लोग गिरफ्तारी की मांग पर चार घंटे तक कदमा थाना में हंगामा करते रहे. हंगामे की वजह से शव का पोस्टमार्टम नहीं हो पाया. पुलिस आनंद के शव का शुक्रवार को सुबह पोस्टमार्टम करायेगी.
गम्हरिया के ओमनी ऑटो में काम करता था आनंद
कृति ठाकुर ने बताया कि उसका भाई आनंद उर्फ भवानी ठाकुर गम्हरिया ओमनी ऑटो में डिस्पैच मैनेजर के पद पर काम करता था. आनंद का पड़ोस में रहने वाली युवती से प्रेम था. कृति के अनुसार 28 जून की शाम साढ़े छह बजे भैया ड्यूटी से निकले. भैया के फोन से साढ़े सात बजे के लगभग किसी ने सूचना दी कि वह कदमा मरीन ड्राइव (विजया हेरीटेज के पास) घायल अवस्था में पड़ा है. वह अपनी बहन-बहनोई और परिवार के अन्य लोगों की मदद से मरीज ड्राइव में भाई को खोजने लगी. पौने 10 बजे के लगभग सड़क के किनारे उसका भाई घायल अवस्था में मिला. इसके बाद टेंपो से आनंद को टीएमएच ले गयी. गुरुवार की सुबह भाई की मौत हो गयी.
कदमा के युवक आनंद की मरीन ड्राइव में संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गयी है. परिवार के लोग हत्या का आरोप लगा रहे हैं. आनंद की जहर खाने से मौत हुई है या पिटाई से, इसका पता पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही हो सकेगा. फिलहाल मृतक के पास से मिले नोट के आधार पर पुलिस मौत के लिए जिम्मेवार प्रेमिका के भाई को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है.
राजनाथ सिंह, थाना प्रभारी, कदमा
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement