जमशेदपुर: शादी का प्रलोभन और नौकरी का झांसा देकर सोनारी की एक युवती से बारीडीह निवासी शैलेंद्र सिंह ने जुबिली पार्क में तीन बार शारीरिक संबंध बनाया.
शादी के लिए दबाव डालने पर शैलेंद्र ने कपाली के डोबो गांव में पीड़िता की मांग में सिंदूर भर दिया. फिर वहां भी संबंध बनाया. साथ ही धमकी दी कि अगर उसने मुकदमा किया, तो वह उसे मार डालेगा. जिसके बाद पीड़िता ने सोनारी थाना में शैलेंद्र के खिलाफ मामला दर्ज कराया है.
क्या था मामला
पीड़िता ने प्राथमिकी में कहा है कि वह कदमा स्थित एक कॉल सेंटर में काम करती है. आरोपी फरवरी 2012 में वहां पहली बार आया था. इसके बाद वह नियमित रूप से कॉल सेंटर आने लगा. सेंटर में काम करने वाले निर्मल से उसने मेरा फोन नंबर लिया और उससे संपर्क करने लगा. दोनों में बात होने लगी, तो शैलेंद्र उसके घर आ गया और शादी का प्रलोभन दिया. उसे अच्छी नौकरी लगाने का भी वादा किया. अप्रैल 2012 में शैलेंद्र उसे अपने साथ ले गया तथा तीन दिन तक शहर में अलग-अलग स्थानों पर रख कर संबंध बनाया. उसने जुबिली पार्क में भी तीन बार संबंध स्थापित किया था.