राकेश साहू गुट का कहना था, कि पटमदा, भिलाईपहाड़ी व एनएच इलाके के सदस्य को छोटागोविंदपुर जाकर वोट डालने में काफी दिक्कत होगी. इधर, हंगामा को लेकर रात करीब आठ बजे तक जुगसलाई विधानसभा के लिए चुनाव स्थल फाइनल नहीं हो पाया.
Advertisement
युवा कांग्रेस : चुनाव स्थल को लेकर विवाद, हंगामा
जमशेदपुर. पूर्वी सिंहभूम युवा कांग्रेस चुनाव को लेकर बिष्टुपुर तिलक पुस्तकालय में बुधवार को चुनाव पदाधिकारी रवींद्र कुमार रवि के समक्ष हंगामा हुआ. जुगसलाई विधानसभा के लिए छोटागोविंदपुर में चुनाव (मतदान) स्थल चुने जाने की सूचना पर राकेश साहू गुट के लोगों ने चुनाव पदाधिकारी पर पक्षपात करने और परितोष सिंह गुट को फायदा पहुंचाने […]
जमशेदपुर. पूर्वी सिंहभूम युवा कांग्रेस चुनाव को लेकर बिष्टुपुर तिलक पुस्तकालय में बुधवार को चुनाव पदाधिकारी रवींद्र कुमार रवि के समक्ष हंगामा हुआ. जुगसलाई विधानसभा के लिए छोटागोविंदपुर में चुनाव (मतदान) स्थल चुने जाने की सूचना पर राकेश साहू गुट के लोगों ने चुनाव पदाधिकारी पर पक्षपात करने और परितोष सिंह गुट को फायदा पहुंचाने का आरोप लगाया. साथ ही चुनाव स्थल बदलने की मांग की. हालांकि जिले के शेष पांच विधानसभा के चुनाव स्थल को लेकर दोनों गुटों ने सहमति जतायी थी.
ज्योतिष यादव को निकाला :तिलक पुस्तकालय में चुनाव लड़ने वाले प्रत्याशियों की बैठक में चुनाव नहीं लड़ने वाले ज्योतिष यादव की उपस्थिति को लेकर परितोष गुट ने आपत्ति की. विरोध बढ़ता देख उसे बैठक से बाहर निकाल दिया गया. इसके बाद राकेश साहू गुट ने परितोष सिंह गुट का खुल कर विरोध किया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement