सुबह करीब 11:00 बजे से ही छात्राएं डायरेक्ट एडमिशन के लिए फॉर्म वेरीफाई कराने को लाइन में खड़ी थीं. लेकिन सुबह 10:00 से दोपहर 1:00 बजे तक स्नातक पार्ट टू की परीक्षा व धारा 144 होने के कारण फार्म वेरीफाई नहीं किया जा रहा था. परीक्षा समाप्त होने के बाद शिक्षक वेरीफाई करने के लिए पहुंचे, तो सभी छात्राएं वहां एकत्र हो गयीं.
इसके अलावा जहां तक डायरेक्ट एडमिशन की बात है, तो आइकॉम (इंटर कॉमर्स) में डायरेक्ट एडमिशन के लिए कटऑफ 65 प्रतिशत है. छात्राओं की भीड़ को देखते हुए शिक्षक ने कम से कम 70 प्रतिशत प्राप्तांक वाली छात्राओं को पहले आने को कहा, तो उनके साथ इससे कम प्राप्तांक वाली छात्राएं भी पहुंच गयीं. स्थिति को देखते हुए शिक्षक को वहां से भाग कर प्राचार्य कक्ष में आना पड़ा. हालांकि 2:30 बजे के बाद वहां स्थिति सामान्य हो गयी.