एजेंसियों से रेट के साथ प्रस्ताव आने पर मंजूरी दी जायेगी अौर एसआइए के बाद जमीन अधिग्रहण की प्रक्रिया पूरी की जायेगी. कस्तुलिया-लुआबासा पुल बन कर तैयार. स्वर्णरेखा नदी पर कस्तुलिया-लुआबासा पुल बन कर तैयार है, लेकिन नदी के उस पार अौर इस पार एप्रोच रोड नहीं बनने से पुल चालू नहीं हो सका है. इस क्षेत्र में फोरलेन रोड बनाना प्रस्तावित है, जिसके लिए अतिक्रमण हटाने की तैयारी की जा रही है. साथ ही रैयती जमीन के अधिग्रहण की प्रक्रिया शुरू की गयी है.
Advertisement
पिपला-लुआबासा, गोविंदपुर रोड निर्माण के लिए पथ निर्माण विभाग ने दिया प्रस्ताव, एसआइए की मंजूरी, होगा जमीन अधिग्रहण
जमशेदपुर. एनएच 33 के पिपला चांदनी चौक से लुआबासा, घोड़ाबांधा, गोविंदपुर, अन्ना चौक फोरलेन रोड निर्माण के लिए जमीन अधिग्रहण किया जायेगा. अधिग्रहण से पूर्व सामाजिक प्रभाव मूल्यांकन (एसआइए) कराया जायेगा. पथ निर्माण विभाग ने जिला प्रशासन को एसआइए का प्रस्ताव दिया है. उपायुक्त ने एसआइए कराने के लिए विभिन्न एजेंसियों को प्रस्ताव भेजने की […]
जमशेदपुर. एनएच 33 के पिपला चांदनी चौक से लुआबासा, घोड़ाबांधा, गोविंदपुर, अन्ना चौक फोरलेन रोड निर्माण के लिए जमीन अधिग्रहण किया जायेगा. अधिग्रहण से पूर्व सामाजिक प्रभाव मूल्यांकन (एसआइए) कराया जायेगा. पथ निर्माण विभाग ने जिला प्रशासन को एसआइए का प्रस्ताव दिया है. उपायुक्त ने एसआइए कराने के लिए विभिन्न एजेंसियों को प्रस्ताव भेजने की मंजूरी दी है.
हुरलुंग-बड़ाबांकी रोड के लिए होना है 2.75 एकड़ जमीन का अधिग्रहण
एनएच 33 को शहर से जोड़ने वाले हुरलुंग- बड़ाबांकी पुल को चालू करने के लिए 2.75405 एकड़ जमीन का अधिग्रहण होना है. टेल्को धोबी घाट, लुपुंगडीह, नूतनडीह, हुरलुंग, बड़ाबांकी रोड का निर्माण पथ निर्माण को करना है, जिसके लिए लुपुंगडीह, हुरलुंग, नूतनडीह, बड़ाबांकी में जमीन अधिग्रहण का प्रस्ताव है. जमीन अधिग्रहण के पूर्व सामाजिक प्रभाव मूल्यांकन (एसआइए) कराने के लिए रांची की एजेंसी एटलस मैनेजमेंट कंसलटेंट( एएमसीएस) को प्रस्ताव दिया गया था. एएमसीएस द्वारा 1,97, 800 रुपये शुल्क का प्रस्ताव दिया था, जिसकी मंजूरी मिल चुकी है. हुड़लुंग-बड़ाबांकी पुल भी बन कर तैयार है अौर एप्रोच रोड बन जाने पर भारी वाहन सीधे एनएच पर पहुंच जायेंगे अौर शहर पर भारी वाहन का बोझ कम होगा.
कहां कितनी जमीन
लुपुंगडीह 0.519 एकड़
हुरलुंग 0. 7828 एकड़
नूतनडीह 0. 875 एकड़
बड़ाबांकी 0. 57725 एकड़
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement