जमशेदपुर : जिला विधिक सेवा प्राधिकार डालसा के तत्वावधान में बुधवार को पटमदा प्रखंड के बंचकुचिया पंचायत के मिडिल स्कूल में मोबाइल वैन द्वारा चलंत कानूनी जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया. कार्यक्रम में गांव की महिलाओं विभिन्न तरह के कानुनों से अवगत कराया गया. इसमे महिला हिंसा, बाल श्रम, बाल विवाह, मनरेगा, डायन प्रथा, दहेज प्रथा, ट्रायबल एक्ट, हिंसा, दुर्घटना आदि कई कानूनों के बारे मे विस्तार से जानकारी दी गयी.
कार्यक्रम मे सिविल कोर्ट के जुडसियल मजिस्ट्रेट सोनम बिश्नोई, मरियम हेम्ब्रम एवं अधिवक्ता सह मध्यस्त बी कामेश्वरी, अंजना सहाय आदि मौजूद थे. कार्यक्रम का संचालन पीएलवी दिलीप जायसवाल ने किया. मौके पर पीएलवी शिव शंकर महतो, नंदा रजक आदि मौजूद थे.