30.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अरविंद के बचाव में उतरे रवि समेत कई पूर्व अध्यक्ष

जमशेदपुर : टाटा वर्कर्स यूनियन के उपाध्यक्ष अरविंद पांडेय को टाटा पिगमेंट वर्कर्स यूनियन का चुनाव लड़ने को लेकर दिये गये प्रबंधन से चार्जशीट का मामला गरमा गया है. बताया जाता है कि यूनियन के अध्यक्ष आर रवि प्रसाद ने चार्जशीट देने की प्रक्रिया पर सवाल उठाते हुए प्रतिरोध किया है और इस तरह की […]

जमशेदपुर : टाटा वर्कर्स यूनियन के उपाध्यक्ष अरविंद पांडेय को टाटा पिगमेंट वर्कर्स यूनियन का चुनाव लड़ने को लेकर दिये गये प्रबंधन से चार्जशीट का मामला गरमा गया है. बताया जाता है कि यूनियन के अध्यक्ष आर रवि प्रसाद ने चार्जशीट देने की प्रक्रिया पर सवाल उठाते हुए प्रतिरोध किया है और इस तरह की कार्रवाई को तत्काल वापस लेने को कहा है. यूनियन के पूर्व अध्यक्ष पीएन सिंहऔर पूर्व अध्यक्ष आरबीबी सिंह ने भी फैसले की आलोचना की है.
चार्जशीट पर अध्यक्ष व उपाध्यक्ष का नो कॉमेंट : चार्जशीट दिये जाने के मामले पर यूनियन अध्यक्ष आर रवि प्रसाद व उपाध्यक्ष अरविंद पांडेय ने अलग-अलग बातचीत में कुछ भी कहने से इनकार किया. इधर,चार्जशीट मिलने के बावजूद अरविंद पांडेय ने शुक्रवार को पिगमेंट यूनियन के लोगों के साथ मीटिंग की.
1925 के पहले जैसे हालात पैदा करने की कोशिश : पीएन सिंह
पूर्व अध्यक्ष पीएन सिंह ने कहा कि वर्ष 1920 से 1925 तक कंपनी के जीएम यूनियन में पदाधिकारी पर दबाव बनाकर रखते थे. लेकिन बाद के एमडी नेता चुनने या उनके कार्य में हस्तक्षेप नहीं किये. अब फिर से पुराने सिस्टम को दोहराया जा रहा है. यह अंग्रेजों की हुकूमत जैसी स्थिति है. राकेश्वर पांडेय जैसे नेता कैसे दूसरी कंपनियों में यूनियन चलाते है. वे तो चुनाव कराये बगैर ही अध्यक्ष बन जाते हैं. उन पर कार्रवाई क्यों नहीं की जाती है.
नियम सब पर बराबर लागू हो : आरबीबी सिंह
पूर्व अध्यक्ष आरबीबी सिंह ने कहा कि अगर अरविंद पांडेय के खिलाफ दूसरी यूनियन में काम करने के लिए कार्रवाई की जाती है तो राकेश्वर पांडेय, बीके डिंडा जैसे कई नेता हैं, जो दूसरी यूनियनों में काम करते है. वैसे लोगों के ऊपर भी उसी तरह की कार्रवाई होनी चाहिए.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें