जमशेदपुर : एमजीएम मेडिकल कॉलेज के शिक्षकों को वर्तमान पद से एक रैंक ऊपर की पदोन्नति मिलेगी. कॉलेज प्रबंधन के अनुसार कॉलेज के सभी फैकल्टी को 15 अप्रैल तक पदोन्नति मिल जायेगी. पदोन्नति के बाद ही कॉलेज में पीजी के नये कोर्स शुरू करने का रास्ता साफ हो सकेगा. गौरतलब हो कि मेडिकल काउंसिल ऑफ इंडिया ने कॉलेज प्रबंधन को पत्र लिखा है कि पीजी कोर्स शुरू करने के लिए शिक्षकों का जो पद होना चाहिए, वह फिलहाल नहीं है.
इस पत्र के आलोक में शिक्षकों को पदोन्नति समेत सारी प्रक्रिया शुरू की जा रही है. कॉलेज के प्रिंसिपल डॉ ए एन मिश्र के अनुसार एसोसिएट प्रोफेसर को प्रोफेसर, असिस्टेंट प्रोफेसर को एसोसिएट प्रोफेसर बनाया जायेगा. शिक्षकों की कमी को पूरा करने के लिए संविदा के आधार पर बहाल करने की योजना है. एमसीआइ के अनुसार कॉलेज में प्रोफेसर के 12, एसोसिएट प्रोफेसर के 12 और असिस्टेंट प्रोफेसर के 10 पद खाली हैं.