37 झारखंड बटालियन एनसीसी का सीएटीसी कम बीएलसी कैंप संपन्न
Advertisement
इलेक्टिव विषय होगा एनसीसी :वीसी
37 झारखंड बटालियन एनसीसी का सीएटीसी कम बीएलसी कैंप संपन्न जमशेदपुर : कोल्हान विश्वविद्यालय में नेशनल कैडेट कोर (एनसीसी) को सिलेबस में इलेक्टिव विषय के रूप में शामिल किया जायेगा. यहां कॉलेजों में इस विषय की पढ़ाई होगी. यह बात विश्वविद्यालय की कुलपति डॉ शुक्ला मोहंती ने कही. वह गुरुवार को को-ऑपरेटिव कॉलेज ग्राउंड में […]
जमशेदपुर : कोल्हान विश्वविद्यालय में नेशनल कैडेट कोर (एनसीसी) को सिलेबस में इलेक्टिव विषय के रूप में शामिल किया जायेगा. यहां कॉलेजों में इस विषय की पढ़ाई होगी. यह बात विश्वविद्यालय की कुलपति डॉ शुक्ला मोहंती ने कही. वह गुरुवार को को-ऑपरेटिव कॉलेज ग्राउंड में 37 झारखंड बटालियन एनसीसी द्वारा आयोजित 10 दिवसीय सीएटीसी कम बीएलसी कैंप के समापन समारोह के मुख्य अतिथि के रूप में संबोधित कर रही थीं.
उन्होंने कहा कि जो कॉलेज चाहें इलेक्टिव विषय एनसीसी की पढ़ाई करा सकते हैं. हालांकि अब तक केवल ऑटोनॉमस कॉलेजों में इलेक्टिव विषय के रूप में एनसीसी को शामिल किया जाता था. लेकिन हाल ही में विश्वविद्यालय अनुदान आयोग (यूजीसी) ने इस संबंध में नया गाइडलाइन जारी किया है. इसके अनुसार सभी कॉलेजों में इस विषय की पढ़ाई शुरू की जा सकती है. अत: गाइडलाइन को ध्यान में रखते हुए विश्वविद्यालय सभी कॉलेजों के प्राचार्यों से प्रस्ताव आमंत्रित करेगा. साथ ही इस विषय की पढ़ाई के लिए च्वाइस बेस्ड क्रेडिट सिस्टम (सीबीसीएस) के तहत पाठ्यक्रम तैयार किया जायेगा, ताकि उसी के अनुुरूप इस विषय को सिलेबस में शामिल किया जा सके.
सांस्कृतिक कार्यक्रमों के बीच पुरस्कृत हुए आरडीसी में शामिल कैडेट
इससे पूर्व समारोह स्थल पर पहुंचते ही कैडेट्स ने कुलपति डॉ शुक्ला मोहंती को सशस्त्र सलामी दी. वहीं रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम भी प्रस्तुत किये. समारोह में विशिष्ट अतिथि जमशेदपुर को-ऑपरेटिव कॉलेज के प्रभारी प्राचार्य डॉ एसएस रजी ने कहा कि एनसीसी प्रशिक्षण से छात्रों का सर्वांगीण विकास होता है. इससे पूर्व कैंप कमांडेंट कर्नल गौतम डे व डिप्टी कैंप कमांडेंट कर्नल विश्वजीत दास ने अतिथियों का स्वागत किया. समारोह में इस वर्ष नई दिल्ली के राजपथ पर आयोजित रिपब्लिक डे कैंप (आरडीसी), टीएससी व नेशनल गेम्स में शामिल कैडेट्स को पुरस्कृत किया गया. समारोह का संचालन कैप्टन आरके चौधरी तथा धन्यवाद ज्ञापन कैंप एडजुडेंट कैप्टन विजय कुमार पीयूष ने किया. इस अवसर पर डॉ केएन महतो, डॉ संजीव कुमार सिंह, डॉ जयंत भगत, कैप्टन बीबी भुइयां, अजीत कुमार सिंह, सुबेदार मेजर एबी थापा समेत बटालियन के पीआइ स्टाफ व कैडेट्स उपस्थित थे.
ये हुए पुरस्कृत
आरडीसी : अभिषेक कुमार, धनंजय महतो, रमेश कुमार सोरेन, मनीष शर्मा, सलमा सोरेन, खुशबू कुमारी, सबिता हेंब्रम, बेबी कुमारी, पूजा कुमारी, रानी मुखर्जी, के नाग.
नेशनल गेम्स : कृष्णा मुर्मू, सुखराम मार्डी, गुमदा हांसदा, सूरज सोय, यादु समद, पी सरदार, साहिल कुमार, बी मुर्मू, मझिया मुर्मू, शैलेंद्र बोयपाई.
टीएससी : चंद्रमोहन सरदार, एम हांसदा, कविता सरदार, सुनीता बेसरा.
कैंप सीनियर कैडेट : प्रीति कुमारी, पूनम कुमारी, मृत्युंजय कुमार.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement