आदित्यपुर: शहर के कई भवनों व जमीनों का होल्डिंग टैक्स स्थानीय निकाय को वर्षों से नहीं मिला है. विभिन्न प्रकार के करों की वसूली के लिए नियुक्त आदित्यपुर नगर निगम की एजेंसी जन सुविधा केंद्र से जानकारी मिली कि होल्डिंग टैक्स के मद में लाखों रुपये बकाये हैं. केंद्र के प्रभारी रवि भारती ने बताया कि पुराने होल्डिंग नंबर के डाटा से पता लगाया गया है कि कई लोगों पर यह राशि लाख रुपये से अधिक हो गयी है. इन लोगों ने 15-20 सालों से होल्डिंग टैक्स का भुगतान नहीं किया है.
केंद्र को तीन माह में बकाये के मामले का निपटारा करने का निर्देश मिला है. केंद्र से बकायेदारों को डिमांड नोटिस भेजी जा रही है. अबतक 21 बड़ी राशि वाले लोगों को यह नोटिस देकर राशि चुकाने के लिए 15 दिनों का समय दिया गया है.
एक्ट के तहत होगी कार्रवाई
होल्डिंग टैक्स व पानी का शुल्क नहीं देने व साक्ष्य छुपाने वाले लोगों के खिलाफ म्यूनिसिपल एक्ट के तहत कार्रवाई की जायेगी. उन पर कर चुराने का मामला भी बन सकता है.
पानी के कनेक्शन की भी होगी जांच
जिन लोगों ने स्वनिर्धारण फार्म में वास्तविक सूचना नहीं दी है या जिनके द्वारा अबतक होल्डिंग टैक्स जमा नहीं किया गया है वैसे लोगों को नो योर सिटीजन (केवाइसी) फार्म लेना है. इस मामले में सुधार का मौका दिया जा रहा है. इसमें जमीन का खाता व प्लॉट की जानकारी के साथ पानी के कनेक्शन की जानकारी भी देना है. होल्डिंग टैक्स के माध्यम से पानी के शुल्क की वसूली का काम आसान किया जायेगा. पानी के कनेक्शन की जांच कर आगे की कार्रवाई की जायेगी. क्षेत्र में सैकड़ों पानी के कनेक्शन अवैध पाये गये हैं.