बिजली विभाग की लेटलतीफी के कारण ठेकेदार ने सुरक्षा को ताक पर रखा
Advertisement
सड़क हुई चौड़ी, बीच में आये पोल के साथ ही कर दी ढलाई
बिजली विभाग की लेटलतीफी के कारण ठेकेदार ने सुरक्षा को ताक पर रखा जमशेदपुर : बागबेड़ा बड़ौदा घाट स्टेशन रोड समेत शहर के अलग-अलग हिस्सों में बिजली के पोल व तार को शिफ्ट किये बिना ही सड़क की ढलाई कर दी गयी है. इससे सड़क से गुजरते वक्त कभी भी हादसा हो सकता है. क्योंकि […]
जमशेदपुर : बागबेड़ा बड़ौदा घाट स्टेशन रोड समेत शहर के अलग-अलग हिस्सों में बिजली के पोल व तार को शिफ्ट किये बिना ही सड़क की ढलाई कर दी गयी है. इससे सड़क से गुजरते वक्त कभी भी हादसा हो सकता है. क्योंकि नयी सड़क एक से दो फीट ऊंची बन रही है जिससे पोल और तार की ऊंचाई कम हो गयी है. ऐसे में सड़क से होकर वाहनों के गुजरने से वाहन के ऊपर वाले तार से सटने की आशंका है. हाल ही में घाघीडीह जेल के पीछे मालवाहक गाड़ी गुजरने के दौरान 11 केवी हाइटेंशन तार से सटते से खलासी की मौत हो गयी थी.
मुझे जानकारी नहीं. बागबेड़ा बड़ौदा घाट स्टेशन रोड में बिजली पोल शिफ्ट किये बिना ढलाई कर सड़क निर्माण के संबंध में मुझे जानकारी नहीं है, न ऐसी कोई रिपोर्ट मिली है. मामले को देखने के बाद ही कुछ कह सकूंगा.
संजय कुमार सिंह, कार्यपालक अभियंता, जमशेदपुर पथ प्रमंडल
पोल हटाने का प्राक्कलन फाइनल नहीं. बागबेड़ा बड़ौदा घाट रोड से स्टेशन चौक तक झारखंड बिजली वितरण निगम लिमिटेड के 40 बिजली पोल हैं, उसे शिफ्ट किया जाना है, इसका अभी प्राक्कलन फाइनल नहीं हुआ है. फाइनल हुए बिना सड़क निर्माण की ढलाई करना अनुचित है. इसकी रिपोर्ट पथ निर्माण विभाग व सरकार को की जायेगी.
सिद्धार्थ शर्मा, विद्युत कार्यपालक अभियंता
सड़क हो गयी है दो फीट ऊंची, तार नजदीक होने से वाहनों में करंट आने की आशंका
बागबेड़ा बड़ौदा घाट 2.85 किलोमीटर लंबे अौर 34 फीट चौड़े निर्माणाधीन सड़क में 11 जगहों पर बिजली के पोल हटाये बिना ही डेढ़ फीट ऊंची सड़क की ढलाई कर दी गयी है. यहां काम कर रही मेसर्स मंगोतिया कंस्ट्रक्शन के मालिक लड्डू मंगोतिया ने बताया कि पथ निर्माण विभाग को 168 (झारखंड बिजली विभाग अौर रेलवे बिजली विभाग) के पोल, 228 छोटे बड़े पेड़, 13 जंक्शन बॉक्स, 9 हैंडपंप व 1 हाइमास्ट लाइट व पीएचइडी का कंडम टंकी को शिफ्ट करने को कई बार कहा था. लेकिन हटाया नहीं गया. लेट होने से मजबूरीवश बिजली के कई पोल अौर कई पेड़ के साथ सड़क की ढलाई करनी पड़ी.
केस नंबर-4
जमशेदपुर अक्षेस के अंतर्गत लोयोला बीएड कॉलेज के समीप सड़क के बीच में स्थित बिजली का पोल शिफ्ट किये बिना ही सड़क का निर्माण कर दिया गया है. इससे गुजरने वाले लोगों को सड़क बनाने के दौरान भी परेशानी हो रही है. सड़क से गुजरने वाले वाहनों के भी दुर्घटना होने की आशंका बनी रहती है.
केस नंबर -2
आउटर सर्किल रोड कदमा शास्त्रीनगर ब्लॉक नंबर 4, तरुण संघ क्लब के समीप बिजली के पोल को शिफ्ट किये बिना सड़क निर्माण कर दिया गया है. इससे होकर गुजरने वाले वाहन तार की चपेट में आ सकते हैं. खासकर रात के वक्त या बिजली कटे होने की स्थिति में (अंधेरा रहने पर) सड़क के बीच में बने बिजली के पोल से टकराने की आशंका बनी रहती है. यह काम कंपनी के जिम्मे की है.
केस नंबर-3
जमशेदपुर अक्षेस के अंदर रानीकुदर सड़क के बीच में बिजली का पोल शिफ्ट किये बिना ही सड़क का निर्माण कर दिया गया है. यहां जमीन को लेकर पहले विवाद भी हुआ. लेकिन जमशेदपुर सीओ से रिपोर्ट मिलने के बाद नोडल एजेंसी जमशेदपुर अक्षेस प्रशासन ने इसका निर्माण बिजली पोल को हटाने बिना ही पूरा कर दिया, बल्कि इस सड़क का उदघाटन भी समारोह करके किया गया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement