जमशेदपुर : सांसद विद्युत वरण महतो जमशेदपुर संसदीय क्षेत्र के लोगों की समस्या अब ऑनलाइन सुनेंगे और इसका समाधान करेंगे. इसके लिए उन्होंने अपना वेबसाइट पोर्टल डब्ल्यूडब्ल्यूडब्ल्यू डॉट विद्युतवरण महतो डॉट कॉम (www.vidyutvaranmahato.com) को सोमवार को बिष्टुपुर स्थित एक होटल में लांच किया. इस दौरान उन्होंने अपने तीन साल की उपलब्धियों की भी जानकारी दी. […]
जमशेदपुर : सांसद विद्युत वरण महतो जमशेदपुर संसदीय क्षेत्र के लोगों की समस्या अब ऑनलाइन सुनेंगे और इसका समाधान करेंगे. इसके लिए उन्होंने अपना वेबसाइट पोर्टल डब्ल्यूडब्ल्यूडब्ल्यू डॉट विद्युतवरण महतो डॉट कॉम (www.vidyutvaranmahato.com) को सोमवार को बिष्टुपुर स्थित एक होटल में लांच किया.
इस दौरान उन्होंने अपने तीन साल की उपलब्धियों की भी जानकारी दी. उन्होंने बताया कि तीन साल में अब तक 566 प्रश्न उन्होंने लोकसभा मेें उठाया है. यह झारखंड में सर्वाधिक है. इसके अलावा अनेक परिचर्चाओं के माध्यम से कई अहम विषय में अपनी भागीदारी सुनिश्चित की. लोकसभा में उनकी उपस्थिति 91 फीसदी रही, जो अन्य सांसदों से अधिक है.
पटमदा में लगेगी 100 सोलर लाइट
सांसद ने बताया कि ओएनजीसी कंपनी के माध्यम से पटमदा प्रखंड में 100 स्थानों पर सोलर लाइट लगाया जा रहा है. कोल्ड स्टोरेज की मांग इस क्षेत्र में वर्षों पुरानी मांग है. बहरागोड़ा, पटमदा, घाटशिला अथवा पोटका में इसकी मांग वर्षों से की जा रही थी इसमें से पटमदा में स्वीकृति हो गयी है एवं 2 एकड़ जमीन का प्रस्ताव राज्य सरकार के पास प्रेषित किया गया है.