30.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कृषि जागृति अभियान-2017 शुरू, संयुक्त सचिव ने कहा

जमशेदपुर : कृषि, पशुपालन व सहकारिता विभाग की योजनाओं का लाभ किसानों को नहीं मिल पा रहा है. जरूरत है अभियान चलाकर किसानों तक सरकारी योजनाओं का लाभ पहुंचाने की. इसके लिए किसानों को आय वृद्धि योजना से जोड़ना होगा ताकि उनकी आर्थिक स्थिति को मजबूत किया जा सके. कृषि, पशुपालन व सहकारिता विभाग की […]

जमशेदपुर : कृषि, पशुपालन व सहकारिता विभाग की योजनाओं का लाभ किसानों को नहीं मिल पा रहा है. जरूरत है अभियान चलाकर किसानों तक सरकारी योजनाओं का लाभ पहुंचाने की. इसके लिए किसानों को आय वृद्धि योजना से जोड़ना होगा ताकि उनकी आर्थिक स्थिति को मजबूत किया जा सके. कृषि, पशुपालन व सहकारिता विभाग की संयुक्त सचिव मंजूलता कंठ ने सोमवार को प्रखंड स्तरीय कृषि जागृति अभियान-2017 के उदघाटन समारोह में यह बात कही.

उन्होंने सरकार द्वारा लागू आय वृद्धि योजनाएं का लाभ लेने की अपील किसानों से की. मंजूलता कंठ ने कहा कि किसान फसल नष्ट होने की चिंता न करें, सरकार उनकी मेहनत बेकार नहीं जाने देगी. फसल के नुकसान की क्षतिपूर्ति बीमा से की जायेगी. उन्होंने कहा कि 2015 में लंबित सूखा राहत की बकाया राशि जल्द ही किसानों को मिल जायेगी. कार्यक्रम में जिला परिषद अध्यक्ष बुलुरानी सिंह सरदार, जिला परिषद उपाध्यक्ष राजकुमार सिंह ने भी किसानों को प्रोत्साहित िकया.

मौके पर जिला कृषि पदाधिकारी कालीपदो महतो, बीडीओ पारूल सिंह, बीसीओ अनिल सिंह, जिला मत्स्य पदाधिकारी अमरेंद्र सिंह, जिला उद्यान पदाधिकारी, जिला गव्य विकास पदाधिकारी, जिला पशुपालन पदाधिकारी समेत अन्य मौजूद थे. किसानों को योजनाअों की दी जानकारी. प्रखंड स्तरीय कृषि जागृति अभियान में किसानों को कृषि, मत्स्य, सहकारिता समेत अन्य विभागों में संचालित योजनाओं की जानकारी दी गयी. पदाधिकारी ने किसानों से सीधी बातचीत कर उनकी जिज्ञासा को दूर किया. योजना में कालीपोदो सोरेन व लखन मुर्मू को पंप सेट, संजय महतो, माताल सिंह, कालीचरण सिंह, दीपक साव, दुखू मार्डी को मृदा स्वास्थ्य कार्ड, सूरज कुमार को मछली का जाल व अन्य किसानों को अन्य वस्तुएं वितरित की गयी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें