19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

2028 तक राज्य में जैविक खेती

सहकार भारती का द्वितीय प्रादेशिक अधिवेशन संपन्न, कृषि मंत्री रणधीर िसंह ने कहा महिलाओं व युवाओं को ट्रेनिंग देकर स्वावलंबी बनायेंगे : राष्ट्रीय अध्यक्ष जमशेदपुर : कृषि, पशुपालन, सहकारिता मंत्री रणधीर सिंह ने कहा कि वर्ष 2028 तक झारखंड देश में जैविक खेती वाला राज्य बन जायेगा. राज्य के 44 सौ पंचायतों में 4500 बगान […]

सहकार भारती का द्वितीय प्रादेशिक अधिवेशन संपन्न, कृषि मंत्री रणधीर िसंह ने कहा

महिलाओं व युवाओं को ट्रेनिंग देकर स्वावलंबी बनायेंगे : राष्ट्रीय अध्यक्ष
जमशेदपुर : कृषि, पशुपालन, सहकारिता मंत्री रणधीर सिंह ने कहा कि वर्ष 2028 तक झारखंड देश में जैविक खेती वाला राज्य बन जायेगा. राज्य के 44 सौ पंचायतों में 4500 बगान मित्र गांव-गांव जाकर किसानों को जैविक खेती करने, जैविक घोल बनाने का तरीके बतायेंगे. इसके लिए सरकार ने एक सौ करोड़ रुपये का प्रावधान किया है.
कृषि मंत्री रविवार को सिदगोड़ा टाउन हॉल में सहकार भारती के द्वितीय प्रादेशिक अधिवेशन के समापन समारोह को बतौर मुख्य अतिथि संबोधित कर रहे थे. मंत्री ने कहा कि सहकारिता विभाग महिला अौर बेरोजगारों को स्वावलंबी बनाकर उनके चेहरे पर मुस्कान लायेगी. इस मौके पर सहकार भारती के राष्ट्रीय संगठन मंत्री विजय देवांगन ने वर्ष 2017 से राज्य में 50 हजार सदस्य बनाने का लक्ष्य दिया. इसके लिए जिला से लेकर पंचायत स्तर पर संगठन को खड़ा करने का आह्वान किया.
कार्यक्रम में राष्ट्रीय अध्यक्ष ज्योतिंद्र भाई मेहता ने कहा कि झारखंड में सहकारिता के क्षेत्र में काफी संभावनाए है.
इस कारण सहकार भारती महिलाओं अौर युवाओं को प्रशिक्षत कर स्वावलंबी बनाने के लक्ष्य पर काम करेगी. उन्होंने नवंबर माह में देवघर में क्षेत्रीय अधिवेशन करने की घोषणा की.
लैंपस-पैकस से बीज की बिक्री होगी : मंत्री. राज्य के कृषि मंत्री रणधीर सिंह ने कहा राज्य में अब लैंपस-पैकस से बीज की बिक्री शुरू की जायेगी. सिदगोड़ा में पत्रकारों से बातचीत में उन्होंने बताया कि नयी व्यवस्था के लिए बेहतर पैकस को होल सेल व सामान्य पैकस को रिटेल दुकान का लाइसेंस सरकार देगी. कैबिनेट मंत्री श्री सिंह ने बताया कि राज्य में केंद्रीय बीज केंद्र के सहयोग से 500 बीज ग्राम केंद्र खोले गये है. जल्द 500 अौर केंद्र खोले जायेंगे. उन्होंने बताया कि राज्य में तैयार उन्नत किस्म के बीज को किसानों को दिया जायेगा. उन्होंने बताया कि बीज के मामले में राज्य जल्द आत्मनिर्भर हो जायेगा.
..मंत्री ने ये भी कहा
एक हजार पढ़े-लिखे युवक बनेंगे बैंक मित्र, व्यवस्थित ढंग से लाह की खेती की जायेगी
राज्य सृजन के बाद 15 सालों में दस साल सुखाड़ रहा
गुजरात अमूल के तर्ज पर राज्य में स्वेत क्रांति लायी जायेगी.
स्कूल अौर आंगनबाड़ी में झारखंड में उत्पादित अंडे की आपूर्ति होगी
केशव हरोदिया प्रदेश अध्यक्ष व डॉ अमरेंद्र चुने गये महामंत्री
रविवार को सहकार भारती द्वितीय प्रादेशिक अधिवेशन में अगले तीन वर्षों के लिए प्रदेश की नयी कार्यकारणी का गठन किया गया है. राष्ट्रीय महामंत्री विदय देवागंन की उपस्थिति में सहकार भारतीय झारखंड प्रदेश अध्यक्ष के लिए केशव हरोदिया, महामंत्री पद पर डॉ अमरेंद्र कुमार, उपाध्यक्ष पद पर सुबोध श्रीवास्तव, कोषाध्यक्ष के पद पर दीपक शर्मा,कार्यालय मंत्री के रूप में धनंजय कुमार सिंह को जिम्मेवारी सौंपा गया. इसकी घोषणा राष्ट्रीय अध्यक्ष ज्योतिंद्र भाई के द्वारा किया गया.
इधर, दो दिवसीय प्रादेशिक अधिवेशन में सहकार भारती के राष्ट्रीय अध्यक्ष ज्योतिंद्र भाइ मेहता, राष्ट्रीय संगठन विजय देवागंन, उद्योदगपति एसके मेहता, सुजाता फटावकर, सहकार भारती के प्रदेश अध्यक्ष सुमन अखौरी समेत प्रदेशभर से 1500 कार्यकर्ता शामिल हुए. इससे पूर्व प्रधानमंत्री के प्रेरणा श्रोत स्वर्गीय लक्ष्मण राव इमानदार के जन्म शताब्दी वर्ष के रूप में मनाकर उन्हें श्रद्धांजलि दी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें