सरकार पर विश्वास खत्म, तभी हो रही हिंसा : मरांडी
जमशेदपुर : पार्टी के केंद्रीय अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी ने अपने संबोधन में कहा कि जनता का सरकार पर से विश्वास उठ गया है इसलिए राज्य में हिंसा की घटनायें हो रही हैं. उन्होंने यह भी कहा कि वे स्वयं हिंसा का समर्थन नहीं करते लेकिन लोकतंत्र में बात रखने से रोका तो ऐसी घटनायें होंगी.
हाल ही में जमशेदपुर और आस-पास की घटनाओं का जिक्र करते हुए मरांडी ने कहा, ‘जमशेदपुर की हालत ऐसी है कि डीसी, एसपी, दारोगा यहां पदस्थापित हैं, लेकिन उन्हें काम के लायक नहीं रहने दिया गया है. भाजपा अौर मुख्यमंत्री के लोग कुर्सी पर बैठकर संचालन कर रहे हैं. पूरे प्रदेश में विधि-व्यवस्था बिगड़ी हुई है. सरकार पर राज्य की जनता का विश्वास नहीं रह गया है जिसके कारण पूरे राज्य में हिंसा हो रही है.’ इसके साथ ही उन्होंने रांची में शुक्रवार को हुई तोड़फोड़ की घटना पर कहा, ‘
रांची में लोगों को मोहराबादी मैदान जाने नहीं दिया गया अौर गाड़ी से उतार दिया गया, जिसके कारण तोड़फोड़ की घटना हुई. यह सिग्नल है कि लोकतंत्र में आवाज दबाना चाहते हैं तो ज्यादा दिन तक नहीं दबा सकते.’ मरांडी ने यह भी कहा कि सरकार शराबबंदी की बात को दूर स्वयं शराब बेचने पर लगी हुई है.
