सिविल सर्जन ने एमपीडब्ल्यू को दी हिदायत
Advertisement
प्राइवेट प्रैक्टिस छोड़ें, काम पर ध्यान दें
सिविल सर्जन ने एमपीडब्ल्यू को दी हिदायत जमशेदपुर : एमपीडब्ल्यू (मल्टी पर्पस वर्कर्स) अपना काम छोड़कर प्राइवेट प्रैक्टिस करते हैं, इस कारण उनका काम सही नहीं हो पा रहा है. उन्हें अपने काम पर ध्यान देना चाहिए, ताकि जिला में बढ़ रहे मच्छर जनित बीमारियों को रोका जा सके. सदर अस्पताल परिसर में आयोिजत राष्ट्रीय […]
जमशेदपुर : एमपीडब्ल्यू (मल्टी पर्पस वर्कर्स) अपना काम छोड़कर प्राइवेट प्रैक्टिस करते हैं, इस कारण उनका काम सही नहीं हो पा रहा है. उन्हें अपने काम पर ध्यान देना चाहिए, ताकि जिला में बढ़ रहे मच्छर जनित बीमारियों को रोका जा सके. सदर अस्पताल परिसर में आयोिजत राष्ट्रीय वैक्टर जनित रोग नियंत्रण कार्यक्रम में सिविल सर्जन डॉक्टर एसके झा ने यह बात कही. उन्होंने कहा कि जरूरत के अनुसार सभी एमपीडब्ल्यू को बुखार, उल्टी की दवा दी जायेगी, ताकि मलेरिया पीड़ित का रक्त नमूना लेने जाने के दौरान अगर कोई मरीज मिलता है, तो उसे वह दवा दे सकें.
यह दवा केंद्र प्रभारी उपलब्ध करायेंगे. सिविल सर्जन ने मच्छरजनित बीमारियों के कम मरीज पाये जाने वाले प्रखंड को हर तीन माह पर पुरस्कृत करने और प्रमाण पत्र देने की घोषणा की. इस मौके पर मलेरिया पदाधिकारी डॉ साहिर पाल ने प्रेजेंटेशन से मलेरिया के बारे में बताया. जुस्को चलायेगा रैपिड सर्च अभियान. सेमिनार के दौरान डॉ. अनिल कुमार ने बताया कि जुस्को लगभग एक लाख घरों में अगले सप्ताह से सर्च अभियान चलायेगा. अरबन क्षेत्रों में मलेरिया के प्रति जागरूकता फैलाने, लार्वा नष्ट करने और लोगों की जांच करने की बात भी उन्होंने कही. बैठक में आरसीएच पदाधिकारी डॉ महेश्वर प्रसाद, निर्मल कुमार दास आदि मौजूद थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement